प्यार नहीं चढ़ा परवान, अटारी बॉर्डर से लड़की गिरफ्तार
- By Habib --
- Saturday, 25 Jun, 2022
Love did not rise, girl arrested from Attari border
अमृतसर। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद लड़के से मिलने पाकिस्तान जा रही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की एक लड़की को अटारी बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया है। 24 साल की युवती के पास पाकिस्तान जाने का वीजा भी था, लेकिन उसके नाम से लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) पहले ही जारी हो चुका था। इस वजह से पंजाब में अमृतसर जिले के अटारी बॉर्डर पर कस्टम विभाग के अधिकारियों व बीएसएफ अधिकारियों ने युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब मध्यप्रदेश के रीवा से पुलिस उसे वापस ले जाने के लिए अमृतसर पहुंच चुकी है।
युवती का नाम फिजा खान है। 24 वर्षीय इस युवती की कहानी 14 जून से शुरू हुई। रीवा के थाना कोतवाली में 24 साल की फिजा अचानक घर से अपने डॉक्यूमेंट व पासपोर्ट लेकर भाग गई। फिजा जब नहीं मिली तो परिवार ने रीवा के थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करवा दी। घर से फिजा का पासपोर्ट भी गायब था। यह देखकर परिवार ने तुरंत पुलिस के जरिए फिजा का एलओसी भी जारी करवा दिया, ताकि वह विदेश न भाग सके।
पाकिस्तानी युवक के प्रेम में फंसी फिजा
परिवार की तरफ से पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, मामला प्यार से जु?ा है। सोशल मीडिया पर फिजा को पाकिस्तानी युवक दिलशाद से प्यार हो गया। फिजा ने दिलशाद के कहने पर पासपोर्ट भी बनवा लिया। कई बार वह पाकिस्तान जाने की बात अपने परिवार से भी कह चुकी थी। इतना ही नहीं, दिलशाद के साथ मिलकर फिजा ने पाकिस्तान का वीजा भी जारी करवा लिया, लेकिन जब वह घर से भाग गई तो मामला परिवार की समझ में आया।
घर से पासपोर्ट-डॉक्यूमेंट और कैश लेकर भागी फिजा की शिकायत परिवार ने 14 जून को रीवा के कोतवाली थाने में जमा करवा दी। परिवार को उसके विदेश जाने पर शक था तो पुलिस को कह कर रुह्रष्ट भी जारी करवा दी गई। इसी दौरान जब फिजा पाकिस्तान जाने के लिए अटारी बॉर्डर पर पहुंची तो कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। साथ ही फिजा के पाकिस्तान जाने की सूचना पुलिस के साथ-साथ उसके परिवार को भी दी।
शनिवार सुबह रीवा की पुलिस अमृतसर रूरल पुलिस के अंतर्गत आने वाले घरिंडा थाने में पहुंच गई, जहां फिजा को रीवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसएचओ घरिंडा करमपाल सिंह ने बताया कि फिजा को रीवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अब वे उसका ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के लिए एसडीएम-2 के पास जाएंगे, जहां से रिमांड हासिल करने के बाद वे फिजा को लेकर रीवा के लिए रवाना हो जाएंगे।