Lanka Premier League 2022: कैच के प्रयास में गंवाए चार दांत फिर भी नहीं छोड़ा, देखें वीडियो
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

Lanka Premier League 2022: कैच के प्रयास में गंवाए चार दांत फिर भी नहीं छोड़ा, देखें वीडियो

Lanka Premier League 2022

Lanka Premier League 2022

नई दिल्ली. Lanka Premier League 2022: लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं. एक मुकाबले में गाले ग्लेडिएटर्स(Galle Gladiators) के नुवानिडु फर्नांडो(nuwanidu fernando) का कैच लपकने के दौरान चमिका करुणारत्ने घायल हो गए. इसके बाद भी उन्होंने कैच नहीं छोड़ा. उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. यह घटना मैच के चौथे ओवर में घटी और इसके बाद करुणारत्ने बैटिंग करने नहीं उतरे. उनकी टीम को इस मुकाबले में 5 विकेट से बड़ी जीत भी मिली. वे आईपीएल में भी उतर चुके हैं. वे इंटरनेशनल मैच में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.

मैच के चौथे ओवर की पहली गेंद पर फर्नांडो कैंडी के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर बड़ा शॉट मारने गए. उन्होंने कवर के ऊपर से बड़ा शॉट खेला. चमिका करुणारत्ने ने उलटी ओर दौड़ लगाते हुए कैच पकड़ने की कोशिश की. गेंद उनके मुंह पर लगी और इस दौरान उन्होंने कैच पकड़ लिया. लेकिन उनके 4 दांत बाहर आ गए. श्रीलंका के अखबार डेली मिरर के अनुसार उन्हें तुरंत अस्तपाल ले जाया और उनकी सर्जरी की गई. कैंडी ने मैच 5 विकेट से जीता. गाले ने 121 रन बनाए थे. जवाब में कैंडी ने लक्ष्य को 5 विकेट पर हासिल कर लिया.

केकेआर का हैं हिस्सा

26 साल के चमिका करुणारत्ने श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर हैं. वे अपने देश के लिए 18 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. तेज गेंदबाजी करने वाले करुणारत्ने का वनडे में बैटिंग एवरेज 34.18 है. इससे उनके खेल का अंदाजा लगाया जा सकता है. चमिका करुणारत्ने आईपीएल 2022 में केकेआर (कोलकाता नाइटराइडर्स) के सदस्य थे. हालांकि, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम ने उन्हें 2023 के लिए अपनी टीम में रिटेन नहीं किया है.

यह पढ़ें: