पंजाब में कई जगहों पर आढ़तियों तथा शैलर मालिकों द्वारा नमीं के नाम पर किसानों की लूट खसूट
Looting of Farmers in the name of Moisture
मोहाली। भारतीय किसान यूनियन चंडूनी द्वारा अनाज मंडी खरड़ का दौरा करके धान के खरीद प्रबंधो का जायजा लिया और किसानों तथा मजदूरों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर यूनियन के राज्य सचिव पंजाब मनजीत सिंह घुमाणा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रधान गुरनाम सिंह चंडूनी के दिशा निर्देशों के तहत उन्होनेंं आज अनाज मंडी खरड़ का दौरा करके धान की फसल के नमी चैक की और आढ़तियों को हिदायतें दी कि किसी भी किसान को जानबूझ कर परेशान न किया जाये। उन्होने कहा कि नमी ज्यादा होने के कारण किसानों को लेबर का खर्च ज्यादा पड़ता है। इस अवसर पर उन्होने किसानों को अपील करते हुये कहा कि किसान स्वंय जि मेदार बनें और अपनी फसल की नमी खुद चैक करें। उन्होने कहा कि उनकी यूनियन किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय सहन नही करेगी। इस अवसर पर उन्होने पंजाब सरकार से मांग की कि सरकार द्वारा जो मार्किट कमेटी में प्रतिनिधि रखे गये है, वह भी अपने स्तर पर मंडी में जाकर किसानों की फसल की नमी चैक करें ताकि किसानों को मंडियों में परेशान न होना पड़े। उन्होने कहा कि किसान जागरूक नही हैं जिस कारण कई जगहों पर आढ़तियों तथा शैलर मालिकों द्वारा उनकी लूट खसूट की जा रही है। इस अवसर पर ाारतीय किसान यूनियन लखोवाल के जिला सचिव जसपाल सिंह नियामियां ने कहा कि यदि मंडी में किसी तरह की कोई गड़बड़ी सामने आती है तो यूनियन द्वारा मार्किट कमेटी के दफतर के आगे धरना दिया जायेगा। इस अवसर पर सतनाम सिंह सत्ता जिला प्रधान मोहाली, प्रताप सिंह बैंस, इंद्र सिंह, दविंदर सिंह देहकला प्रधान भाकियू लखोवाल, गुरमीत सिंह खूनीमाजरा, परमप्रीत सिंह खानपुर, अमनदीप सिंह तथा परमजीत सिंह सैनी समेत बड़ी सं या में किसान उपस्थि थे।