हास्य कलाकार जसंविदर भल्ला की माता को बंधक बनाकर घर में लूट
BREAKING
दिल्ली चुनाव 2025 : इन 2 सीटों पर भाजपा नहीं लड़ेगी 'चुनाव', सामने आई वजह प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात

हास्य कलाकार जसंविदर भल्ला की माता को बंधक बनाकर घर में लूट

हास्य कलाकार जसंविदर भल्ला की माता को बंधक बनाकर घर में लूट

हास्य कलाकार जसंविदर भल्ला की माता को बंधक बनाकर घर में लूट

पुलिस ने घर के नौकर समेत समेत चार पर दर्ज किया केस, चल रही है मामले की जांच


मोहाली। कामेडियन जसविंदर भल्ला की मां को बंधक बनाकर घर में लूट का मामला सामने आया है। घर के नौकर ने ही अपने सा‌थियों सहित वारदात को अंजाम दिया। वह  लाखों रुपये की नकदी, गहने और प्वाइंट 32 बोर की रिवॉल्वर ले जाने में कामयाब रहे। मटौर थाने की पुलिस ने इस संबंधी घर के नौकर आर्यन निवासी नेपाल समेत चार लोगों के खिलाफ लूट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। सारे आरोपी अभी तक फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही सारे आरोपी काबू कर लिए जाएंगे।8
फेज-सात में हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला ने कुछ समय नया घर खरीदा है। वीरवार दोपहर को वह पटियाला गए हुए थे, जबकि उनका बेटा व बहू किसी काम से पटियाला गए हुए थे। घर पर उनकी माता और नौकर थे। इसी चीज का नौकर ने फायदा उठाया। उसने मौका अपने दोस्त वहां बुलाए। इसके बाद वह ऊपरी मंजिल पर बने जसविंदर भल्ला व उसके बेटे के कमरे में गए। दोनों कमरों की अलमारियों के ताले लोहे की रॉड से तोड़ा। इसके बाद वहां से सारा सामान, नकदी व रिवाल्वर निकालकर ले गए। जाते हुए वह बुजुर्ग महिला के हाथों की चूडियां उतार ली। साथ ही उनके हाथ पैर रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर फरार हो । बुजुर्ग महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन दरवाजा बंद होने से उनकी आवाज बाहर नहीं जा रही थी। इसके बाद ‌बुजुर्ग महिला ने जोर जोर से दरवाजा खटखटाया तो पड़ोसी म‌हिला महिला तुरंत आवाज सुनकर घर पहुंची। साथ ही बुजुर्ग महिला को घर से निकाला। इसके बाद भल्ला के करीबी दोस्त को सूचित किया। वह मौके पर पहुंचे साथ ही इसके बाद जसविंदर भल्ला व अन्य मेंबर पहुंचे। मटौर थाने के एसएचओ नवीन पाल सिंह लहल का कहना है कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग माता तंदुरुस्त हैं। हालांकि चोरी हुए सामान की सूची विस्तार से नहीं दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।