पंजाब में देखो नक़ली आईपीएस का कमाल
पंजाब में देखो नक़ली आईपीएस का कमाल
चंडीगढ़। बठिंडा में तलवंडी पुलिस ने नकली आईपीएस अधिकारी को गरिफ्तर कर उससे वर्दी बरामद की है। आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ जस्सी निवासी रामपुर जिला मानसा के तौर पर हुई है। आरोपी थाना मौड़ के एसएचओ से बंगार में शराब की पेटी ले चुका और अब जब सींगो पुलिस चौकी से बंगार लेने पहुंचा तो पकड़ा गया। सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह ने बताया कि सुखविंदर सिंह उर्फ जस्सी बड़े पुलिस अफसरों के पास बतौर लांगरी बठिंडा, मानसा और चंडीगढ़ में काम कर चुका है।
उन्होंने बताया कि सुखविंदर पिछले डेढ़ वर्ष से अपने आप को आईपीएस जसविंदर सिंह बताकर लोगों और पुलिस वालों के साथ ठगी कर रहा था।इंस्पेक्टर ने खुलासा किया कि आरोपी ने थाना मौड़ के एसएचओ से बंगार में शराब की पेटी ली थी और तीन चार दिन पहले आरोपी ने सींगो पुलिस चौकी के प्रभारी को शराब की पेटी मांगी थी और जब आरोपी लेने तलवंडी पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से होंडा सिटी कार और आईपीएस की वर्दी बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना तलवंडी में केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी।