कानपुर प्रयागराज मार्ग पर लंबा जाम, घंटों जाम में फंसे रहे वाहन

कानपुर प्रयागराज मार्ग पर लंबा जाम, घंटों जाम में फंसे रहे वाहन

Long Traffic Jam on Kanpur Prayagraj Road

Long Traffic Jam on Kanpur Prayagraj Road

पलवल से कुंभ नगरी प्रयागराज तक पहुंचने में  लगे 15 घंटे से अधिक

जाम खुलवाने में पुलिस के छूटे पसीने

फरीदाबाद,,/प्रयागराज । दयाराम वशिष्ठ 18 फ़रवरी,2025: Long Traffic Jam on Kanpur Prayagraj Road: कुंभ नगरी प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी है। दिन हो या रात श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ रही है।  हरियाणा के    ज्यादातर सभी डिपो से रोडवेज की बस व अपने निजी वाहनों से संगम में डुबकी लगाने के लिएश्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इससे एन एच 19 राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। अर्थ प्रकाश संवाददाता ने पलवल से प्रयागराज तक बस का सफर किया। जहां रास्ते में जगह श्रद्धालु जाम में फंसे रहे। टोल प्लाजाओं पर लंबी कतार लगी रही। कानपुर से प्रयागराज के बीच जाम का कई जगह नज़ारा देखने को मिला।

Long Traffic Jam on Kanpur Prayagraj Road

वाहन चालक अपनी मनमर्जी से उल्टी  दिशा में दौड़ते रहे। इससे मार्ग पर यातायात काफी देर तक अवरुद्ध रहा। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाती रही, बाबजूद जाम इतना लंबा था कि पुलिस को भी यातायात व्यवस्था संभालने में पसीने छूटे रहे। प्रदेश के कई डिपो से प्रयागराज जाने वाली बस पलवल डिपो से डीजल लेकर रवाना होती हैं। नारनौल डिपो की बस 17 फरवरी की शाम साढ़े 5 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुई, लेकिन 18 फरवरी की सुबह साढ़े 7 बजे तक भी प्रयागराज के समीप में जाम में फंसी रही। इससे संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु कई घंटे देरी से गंगा स्नान करने पहुंच सके। इससे उन्हें  काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेवाड़ी से बस में सवार राहुल ने बताया कि वाहन चालकों को नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। उल्टी दिशा मे वाहन ले जाने से जाम की यह स्थिति बनी है। अगर वाहन चालक अपनी लेन में चलें तो जाम लगता ही नहीं। महेंद्रगढ़ के गांव बवानिया से प्रयागराज पहुंचे राम निवास यादव ने बताया कि अगर जाम नहीं लगता तो अब तक पवित्र गंगा में स्नान कर वापस गांव के लिए चल देते। इस जाम से बस व कार समेत अन्य वाहनों में सवार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Long Traffic Jam on Kanpur Prayagraj Road

बसों से उतरने के बाद आस्था और विश्वास का यह रेला लगातार त्रिवेणी तट की ओर बढ़ता जा रहा है। हालांकि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।