शहर में वाहनों की लगी लंबी कतार, बीच में फंसी रही एंबुलेंस, लोगों ने ऐसे दिया रास्ता
Roorkee Traffic Jam
रुड़की। Roorkee Traffic Jam: उत्तराखंड में जाम की समस्या अब लोगों को परेशान कर रही है। हरिद्वार के रुड़की में गुरुवार को सड़क जाम हो गई। अमूमन शाम के समय जाम होने वाले सिविल लाइंस बाजार में गुरुवार की दोपहर को ही जाम लग गया। जाम के चलते एक एंबुलेंस फंसी रही, लेकिन कोई भी जाम खुलवाने नहीं पहुंचा।
बाद में वाहन चालकों ने ही किसी तरह से गाड़ियों को आड़ा-तिरछा कर जाम को खुलवाया। रुड़की शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। शहर में हर दिन जाम लग रहा है। दोपहर के समय जब स्कूलों की छुट्टी हो रही है, उस समय तो अक्सर पूरा शहर जाम हो जा रहा है। नगर निगम पुल से लेकर यातायात लाइन से चंद कदमों की दूरी पर स्थित नया पुल तक जाम हो जा रहा है।
दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार (Long queue of vehicles on both sides)
गुरुवार की दोपहर को सिविल लाइंस में मस्जिद से लेकर जिला पंचायत के अतिथि गृह तक जाम लग गया। दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। चिलचिलाती धूप में दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हुई। काफी देर तक लोग जहां के तहां खड़े रहे। जब गाड़ियां जरा भी नहीं हिली तो कुछ वाहन चालकों ने गाड़ियों ने उतरकर जाम को खुलवाने की कोशिश की।
जाम से निजात दिलाने नहीं पहुंचा कोई पुलिसकर्मी (No policeman reached to get rid of the jam)
दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों को आड़ा-तिरछा किया गया। इसके बाद कुछ गाड़ियों को पीछे करने के बाद जाम को खुलवाया गया, लेकिन चंद कदमों की दूरी पर स्थित कोतवाली से कोई पुलिसकर्मी तक नहीं पहुंचा।
यह पढ़ें:
अब हर साल पांच फीसदी महंगी हो जाएंगी सरकारी सेवाएं, यूजर चार्जेस बढ़ाने का आदेश जारी