श्रीशैलम के चेंचू समुदाय प्रतिनिधि से लोकेश मिले।
Chenchu community representative
(अर्थ प्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी)
श्री शैलम :: (आंध्र प्रदेश) Chenchu community representative: पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Former Chief Minister Chandrababu Naidu) के पुत्र मंत्री नारा लोकेश अपनी ग्रामीण इलाके की पदयात्रा में आज
पदयात्रा का 100 वाँ दिन पूरे होने के अवसर पर चेंचू आदिवासी समुदाय से मिले तथा उन्होंने काकी आपसे मिलकर मुझे प्रसन्नता हुई और आपकी समस्याएं हैं हम हम अपनी सरकार आते ही हल करेंगे कहा
तेलुगू देशम पार्टी के सत्ता में आते ही हम चेंचस के लिए एक विशेष रोजगार गारंटी योजना (Special Employment Guarantee Scheme) लागू करेंगे।। टीडीपी के कार्यकाल में अराकू कॉफी के लिए एक विश्वव्यापी ब्रांड हमने ही बनाया है कहा ।
टीडीपी के शासन में हमने तंडा में ग्रेविटी प्रोजेक्ट बनाकर पेयजल की समस्या का समाधान किया
टीडीपी के आते ही आईटीडीए (ITDA) को चेंचु समुदाय के बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष स्कूल स्थापित करने के अलावा, चेंचुला शिक्षकों को शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है।
हम चेंचू को वन अधिकारियों के उत्पीड़न से मुक्त कराएंगे। हमारी
टीडीपी के सत्ता में आते ही हम पहले साल चेंचुओं के लिए पक्के घर बनाएंगे। चलो एक साथ घर में प्रवेश करते हैं।
विनीत को चिंचू समुदाय एक भील आदिवासी जो पहाड़ी में रहने वाले समुदाय हैं वे लोग पहाड़ के ऊपर ही रह कर अपना जीवन यापन करते हैं इनकी इनकी अनेक मांग उनसे बता कर इनकी सत्ता आने पर हल करने का अनुरोध किया
100 दिन की यात्रा पूरी होने पर नारा लोकेश के माता और पत्नी और अनेक रिश्तेदार उनको बधाई देने पहुंचे
यह पढ़ें:
पवन राजनीतिक गठबंधन सिर्फ पैकेज के लिए : मंत्री
आंध्र के मुख्य सचिव, डीजीपी को औद्योगिक प्रगति पर जानकारी दी
तथ्य की जाँच करें: एपी राज्य वित्त पर ईनाडु का झूठा प्रचार - दुव्वुरी