Lok Sabha stage will be decorated in Haryana today
BREAKING
पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए, CP के आदेश से यह फेरबदल ट्रेनों में मिलने वाले कंबल इतने दिनों में धुले जाते; रेल मंत्री के बयान ने सबको कर दिया हैरान, AC कोच के यात्री जरूर पढ़ लें यह खबर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा पहुंचे ठाकुर उमेश भाटी के निवास कार्यालय पर, भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर हुई चर्चा दिसंबर में माननीय प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ दौरे पर सुरक्षा सिद्धांतों के चलते जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने 23वें धरना एक हफ्ते के लिए किया स्थगित बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर ED की रेड; Porn Films मामले में राज कुंद्रा पर एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही टीम

हरियाणा में आज सजेंगे लोक सभा के मंच: सीएम नायब सैनी ने ली फीड बैक दावा 10 सीटों पर भाजपा की जीत खरी

Lok Sabha stage will be decorated in Haryana today

Lok Sabha stage will be decorated in Haryana today

Lok Sabha stage will be decorated in Haryana today- चंडीगढ़। हरियाणा में लोकतंत्र के पर्व को मनाने के लिए मंच सज चुके हैं। पर्व को मनाने की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं इंतजार है तो उन पलों का जब मंचासीन की कुर्सी पर विजेता के नाम की घोषणा होगी। जी हां! हरियाणा की राजनीति के लिए मंगलवार का दिन सभी प्रत्याशियों के लिए मंगलकारी बने इस उम्मीद उस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा में लोकसभा के किन प्रत्याशियों के सिर जीत का सेहरा बंधेगा यह तो कल आने वाला समय बताएगा मगर जीत के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों आश्वस्त हो विश्वास से परिपूर्ण दिखाई दे रही हैं।

सीएम नायब सिंह सैनी ने मतगणना से पूर्व प्रदेश में फीडबैक लेकर जहां प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है तो वहीं कांग्रेस जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त दिखाई दे रही है। चुनाव के नतीजे आने से पूर्व कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश में तिरंगा फहराने की पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि, दोनों पार्टियों की तरफ से किए जा रहे अपनी अपनी जीत के  दावों के बीच उन मतदाताओं को भी मंगलवार को उस घड़ी का बेसब्री से इंतजार है जिन्होंने अपने चहेते प्रत्याशी को जिताने का मन बनाया है।

प्रदेश की राजनीति के ताने-बाने में बदलाव की उम्मीद कर रहे वे निर्दलीय उम्मीदवार भी आश्वस्त हैं जो पिछले कई महीनों से जनसंपर्क साधने के बाद अबकी बार अपनी जीत सुनिश्चित किए हुए हैं। उधर, प्रदेश के जिलों में मतगणना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। प्रशासन द्वारा बनाए गए मतगणना केंद्रों पर थ्री-लेयर सुरक्षा घेरा होगा। इन केंद्रों के बाहर नाकाबंदी के साथ ट्रैफिक रूट्स भी डाइवर्ट किए गए हैं।

आगे राजनीतिक दलों की परीक्षा बाकी

हरियाणा में लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही राजनीतिक दलों को विधानसभा चुनावी की अग्निपरीक्षा के दौर से गुजरना पड़ेगा। हरियाणा में लोकसभा चुनाव के समीकरण बदलते ही राजनीतिक बिसात बिछने से पहले बड़े हेर-फेर होने की आशंका है। राजनीतिक भीतरघात इसमें सबसे बड़ी वजह साबित हो सकती है। राष्ट्रीय स्तर पर हो या प्रादेशिक पार्टियों ने चुनावी समीक्षा कर भितरघात करने वालों पर कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं। पार्टियों के हाईकमान से हरी झंडी मिलते ही चुनावी भागदौड़ तेज हो जाएगी।

मतगणना के बाद तबादलों के संकेत

सोमवार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में कई जिलों के डीसी बदले जाने के संकेत मिले हैं। चुनाव से पूर्व आचार संहिता के चलते अफसरों के तबादलों का सिलसिला जारी रहा था। इस बीच सूचना है कि आचार संहिता हटने के बाद 11 डीसी समेत पुलिस रेंज के अधिकारी भी बदले जाएंगे। चुनाव के बाद तबादलों की सूची में दो कमिश्नर भी शामिल हैं।