Lok Sabha elections: Delhi race of candidates begins in Chandigarh
BREAKING
हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम

लोकसभा चुनाव: चंडीगढ़ में प्रत्याशियों की दिल्ली दौड़ शुरू, उम्मीदवारी पर सस्पेंस बरकरार 

Lok Sabha elections: Delhi race of candidates begins in Chandigarh

Lok Sabha elections: Delhi race of candidates begins in Chandigarh

Lok Sabha elections: Delhi race of candidates begins in Chandigarh- चंडीगढ़ (आदित्य शर्मा )। लोकसभा चुनाव की तिथि 1 जून को तय होने के बाद चंडीगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चंडीगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट मेयर चुनाव के बाद से चर्चा में है। हालांकि, अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है और सभी दलों का उम्मीदवारी पर सस्पेंस बरकरार है।

चुनाव में ढाई माह की देरी ने भी राजनीतिक दिग्गजों की बेचैनी बढ़ा दी है। ऐसे में भाजपा, कांग्रेस, आप समेत अन्य दलों को खेमों के हावी होने का डर सताने लगा है। पार्टी में गुटबाजी शुरू ना हो जाए इससे पहले ही अपने प्रबल प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतारने के लिए दिल्ली दौड़ भी शुरू हो गई है। यही भी बताया जा रहा है कि चुनावी घोषणा के बाद प्रत्याशियों की दावेदारी लिए पार्टी नेता दिल्ली हाईकमान से लगातार संपर्क में हैं और दिल्ली में बैठकों को लेकर शेड्यूल फिक्स कर रहे हैं।

दूसरी तरफ, पार्टियां के चंडीगढ़ सीट पर महिला प्रत्याशियों पर दांव खेले जाने की चर्चा तेज हो गई है। किरण खेर के चंडीगढ़ सीट पर लगातार दो बार जीत के बाद दलों ने अपनी रणनीति में बदलाव करना शुरू कर दिया है। हालांकि, भाजपा चंडीगढ़ सीट पर किसे उम्मीदवार बनाएगी फिलहाल इस पर भी अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है कि प्रत्याशियों के नामों में देरी की वजह यह भी है कि भाजपा, कांग्रेस, आप समेत अन्य दल महिला प्रत्याशियों के नाम की कभी भी घोषणा कर सकते हैं। बीजेपी ने दो मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की थी उसमें चंडीगढ़ से उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया था।

सियासी गलियारों में चर्चा है कि आलाकमान कई नामों पर विचार कर रही है। चर्चा यह भी है कि भाजपा में संजय टंडन, सत्यपाल जैन, अरूण सूद प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। वहीं हाईकमान चुनावी रण में किरण खेर को फिर से मौका दे सकता है। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद पवन बंसल प्रबल प्रत्याशी बताए जा रहे हैं मगर इंडिया गठबंधन बंसल के नाम पर फिलहाल चुप है। मेयर चुनाव के बाद गठबंधन कदम फूंक फूंक कर रख रहा है।

अब तक प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं किया गया है। उधर, पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल कांग्रेस के प्रबल प्रत्याशी माने जा रहे हैं लेकिन इंडिया गठबंधन की तरफ से औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। बंसल पिछले एक महीने से चंडीगढ़ में लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं।