लोकसभा चुनाव-2024 का रिजल्ट यहां LIVE; वाराणसी सीट से PM नरेंद्र मोदी तीसरी बार जीते, राहुल गांधी ने रायबरेली से जीत हासिल की
Lok Sabha Election Result 2024 Live In India BJP vs INDIA Alliance
Lok Sabha Election Result 2024: गुजरात की सूरत सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद देश की 543 में से 542 लोकसभा सीटों पर आज 4 जून को चुनाव रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। 19 अप्रैल से 1 जून तक कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए पड़े वोटों की काउंटिग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। इस दौरान किसी अप्रिय स्थिति से बचाव के लिए सभी मतगणना केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं।
आज चुनावी मुक़ाबला अपने निर्णायक मोड़ पर
आज चुनावी मुक़ाबला अपने निर्णायक मोड़ पर है। आज यह तय हो जाएगा कि, देश में तीसरी बार मोदी सरकार या BJP-NDA सरकार बनेगी या फिर कांग्रेस नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन का बेड़ा पार होगा। फिलहाल सभी 542 सीटों पर काउंटिंग खुल चुकी है। इन लोकसभा सीटों पर रुझान आने शुरू हो गए हैं। देखें कौन आगे-पीछे चल रहा है...
रिजल्ट अपडेट जारी है...
वाराणसी सीट से PM नरेंद्र मोदी तीसरी बार जीते
उत्तर प्रदेश में वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जीत हासिल की और यहां से सांसद बने हैं। पीएम मोदी ने 1 लाख 52 हजार से ज्यादा वोटों के साथ जीत दर्ज की। हालांकि, शुरुवाती रुझानों के दौरान एक बार पीएम मोदी यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से पीछे भी हो गए थे। इससे पहले वह 2014 और 2019 में वाराणसी से चुनाव जीते थे।
राहुल गांधी ने रायबरेली से जीत हासिल की
पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है। राहुल रायबरेली के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी जीते हैं। उन्होने दोनों सीटों पर चुनाव लड़ा था। दोनों ही सीटों पर राहुल ने 3 लाख से ज्यादा वोटों के साथ जीत हासिल की।
- शाम 7 बजे तक खबर लिखे जाने तक बीजेपी 542 सीटों में से 129 सीटों पर आगे चल रही, 110 सीटें बीजेपी के खाते में आ चुकी हैं
- कांग्रेस 53 सीटों पर आगे, कांग्रेस के खाते में 46 सीटें आ चुकी हैं
- पंजाब में कांग्रेस 7 सीटें जीतीं, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 3 सीटें मिलीं
- पंजाब में बीजेपी साफ, एक भी सीट नहीं मिली
- खडूर साहिब से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की जीत
- यूपी में समाजवादी पार्टी बीजेपी से आगे चल रही, 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए, 10 जीती
- यूपी में सपा से पीछे बीजेपी, 12 सीटें जीती, 20 पर आगे
- यूपी में काँग्रेस 2 सीटें जीती, 4 पर आगे
- हरियाणा में कांग्रेस 3 सीटों पर आगे, 2 सीटें जीती
- हरियाणा में बीजेपी भी 5 सीटों पर आगे, बराबर की बढ़त
- पंचकूला सीट पर कांग्रेस के वरुण चौधरी की जीत
- हिमाचल में सभी 4 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत
- उत्तराखंड में सभी 5 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत
- मंडी सीट से कंगना रनौत को भारी वोटों से जीत
- मंडी सीट से विक्रमादित्य की हार
2019 के चुनाव में BJP ने अकेले जीती थीं 303 सीटें
2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी ने 2019 में अपनी बढ़त बरकरार रखी। 2019 के आम चुनाव में 17वीं लोकसभा के लिए BJP ने अकेले 303 सीटें जीतीं। जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को मिलाकर कुल 353 सीटें बीजेपी के खेमे में गईं। इस दौरान बीजेपी का वोट शेयर करीब 37% रहा। जबकि एनडीए गठबंधन को मिलाकर संयुक्त वोट शेयर 45% था। वहीं कांग्रेस पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में केवल 52 सीटें मिल पाईं।
वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को मिलाकर कांग्रेस के खेमे कुल 92 सीटें आईं। इस दौरान कांग्रेस का वोट शेयर 19.51% और यूपीए को मिलाकर संयुक्त वोट शेयर करीब 26% रहा था। इस चुनाव में अन्य दलों और उनके गठबंधन ने भारतीय संसद में 97 सीटें जीतीं थी। बता दें कि, 2019 में भी लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग कुल 7 चरणों में हुई थी। देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच 7 चरणों में चुनाव अयोजित किया गया था। चुनाव का परिणाम 23 मई को घोषित किया गया था।
2014 के चुनाव में BJP ने अकेले जीती थीं 282 सीटें
जैसा कि ऊपर आपको बताया कि, 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली पार्टी बनकर बीजेपी उभरी थी। इस चुनाव में पहली बार नरेंद्र मोदी को बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था। तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। पीएम मोदी के पीएम पद पर उम्मीदवार होने के बाद बड़े पैमाने पर मतदाताओं से जुड़ने के लिए देश में राष्ट्रवाद और हिंदुत्व का प्रचार बढ़ा। एक तरह से 2014 का चुनाव देश में मोदी युग की शुरुआत कर गया। इसके बाद देश में मोदी मैजिक की लहर फैलने लगी। बीजेपी से ज्यादा मोदी-मोदी के नारे लगने लगे।
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार अकेले 282 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को मिलाकर कुल 336 सीटें बीजेपी के खेमे में गईं। उस दौरान बीजेपी का वोट शेयर 31.0% रहा। इस दौरान कांग्रेस को मात्र 40 सीटें मिली थीं। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन को मिलाकर कांग्रेस के खेमे कुल 60 सीटें आईं। जबकि अन्य दलों और गठबंधन दलों के पास 147 सीटें गईं थीं। तब कांग्रेस का वोट शेयर 19.3% रहा था। 2014 के लोकसभा चुनाव की घोषणा 16 मई 2014 को की गई थी। 2014 में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 9 चरणों में वोटिंग हुई थी।