Third Phase Voting- आज 93 लोकसभा सीटों के लिए हो रही वोटिंग; PM Modi ने अहमदाबाद में डाला अपना वोट, जनता को संदेश

आज 93 लोकसभा सीटों पर हो रही वोटिंग; PM Modi ने अहमदाबाद में डाला अपना वोट, जनता को संदेश तो मीडिया को दी ये सलाह

Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting Live PM Modi Cast Vote

Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting Live PM Modi Cast Vote

Third Phase Voting: लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण की आज शुरुवात हो गई है। इस तीसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है। पीएम मोदी वोट डालने के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे और यहां पोलिंग बूथ पहुंच अपना वोट डाला। इस दौरान पीएम के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। अमित शाह ने भी अपने पूरे परिवार के साथ अहमदाबाद में ही पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं।

Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting Live PM Modi Cast Vote

 

वोट डालने के बाद PM Modi ने जनता को क्या संदेश दिया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलिंग बूथ पर जाने और आने के दौरान वहां उन्हें देखने और उनसे मिलने के लिए खड़ी उत्साहित जनता का अभिवादन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनता के नाम अपना एक संदेश भी दिया। वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, आज तीसरे चरण का मतदान है, मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें। अभी मतदान के चार दौर आगे भी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. मैं गुजरात के मतादाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

 

PM मोदी ने मीडिया के लोगों को दी ये सलाह

अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया के लोगों को भी एक अहम सलाह दी है। पीएम मोदी ने कहा कि, चुनाव के समय में मीडिया के लोगों की भाग-दौड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। उन्हें दिन-रात काम करना पड़ता है। कंपटीशन भी ज्यादा है। समय से पहले चलना है। इसलिए मीडिया के लोग अपने स्वास्थ्य का भी बेहद ध्यान रखें। गर्मी बहुत ज्यादा हो रही है। वह खूब पानी पीते रहें। जिससे उन्हें इनर्जी भी मिलेगी और स्वास्थ्य भी बढ़िया रहेगा।

शाह ने कहा- सही सरकार चुने लोग

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि,  मैं देश और गुजरात के सभी मतदाताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में हिस्सा लें। आप ऐसी सरकार चुनिए जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हो, विकसित भारत बनाना चाहती हो, विश्व में और हर क्षेत्र में भारत को नंबर 1 बनाना चाहती हो. मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग एक ऐसी सरकार चुनेंगे जो सुरक्षा और समृद्ध भी देगी एवं गरीबी से मुक्त भारत बनाएगी।

किन 93 सीटों पर हो रही वोटिंग?

लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण में जिन 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है। उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल और असम की 4-4 और गोवा की 2 सीट शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव की 1-1 सीट शामिल हैं। इन कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से ज्यादा है।

तीसरे चरण की यह वोटिंग बीजेपी के लिए बहुत अहम मानी जा रही है। पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित इन सीटों में से अधिकतर पर एनडीए-बीजेपी को जीत मिली थी। इन 93 सीटों पर पिछले 2 चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा है। वहीं बीजेपी ने इन सीटों पर दबदबा बनाकर रखा है।