चण्डीगढ़ में पानी के बिलों में लगे चार्जिज को लेकर स्थानीय लोगों ने मेयर के घर का घेराव कर किया

चण्डीगढ़ में पानी के बिलों में लगे चार्जिज को लेकर स्थानीय लोगों ने मेयर के घर का घेराव कर किया

Gheraoed the Mayor's House

Gheraoed the Mayor's House

चंडीगढ़। Gheraoed the Mayor's House: पानी के बिलों में गारबेज चार्जिज लगने के कारण रविवार सुबह पिपली वाला व माड़ी वाला टाउन के स्थानीय लोगों ने मेयर सरबजीत कौर के घर के बाहर रास्ता रोक कर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने मेयर, प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जिसके बाद मेयर के काफी समझाने के बाद लोगों ने रास्ता खोल दिया।

यह पढ़ें: Earthquake In Chandigarh: चंडीगढ़ में शनिवार को भूकंप के झटके

मामला रविवार सुबह का है जब माड़ी वाला व पिपली वाला टाउन के स्थानीय लोगों ने मेयर सरबजीत कौर के घर के बाहर  जाम लगा दिया। इसके बारे में स्थानीय लोगों करुणा , संतोष, प्रीतपाल, भजन सिंह ने बताया कि इस बार पानी के बिलों में गारबेज चार्जिज के नाम पर उनसे वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले ही आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है। ऐसे में नगर निगम द्वारा इस प्रकार के चार्जेज लगा देने से उनको पर अतिरिक्त मार पड रही है।  हालांकि लोगों ने मेयर के आश्वासन के बाद रास्ता खोल दिया। परंतु उन्होंने कहा कि अगर  उनके बिलों का मामला नहीं सुलझा तो दोबारा मेयर के घर 
पर जाएंगे। 

यह पढ़ें: SDMs Posting: कई एसडीएम को मिला अपने वर्तमान प्रभार के साथ सीएम फील्ड अफसर का काम
     
 -सुपरवाइजर की गलती

        इस बारे में मेयर सरबजीत कौर ने बताया कि पानी के बिल में लगे गारबेज चार्जिज एक महीने के नहीं ,बल्कि नौ महीने है। नगर निगम  द्वारा गारबेज के लिए प्रति महीने 105 रुपये तय किए गए है। लोगों को इस बारे में जानकारी देने की जिम्मेदारी  एमओएच के हेल्थ सुपरवाइजर गुरमीत सिंह राणा व चीफ इंस्पेक्टर दर्शन की थी। दोनों के खिलाफ कारवाही की जाएगी। उन्होने आगे बताया कि चार्ज को खत्म करना उनके हाथ में नहीं है। आने वाली नगर निगम की मीटिंग में इस एजेंडे को रखा जाएगा। लेकिन तब तक लोगों को अपने बिल को भरना होगा ।