Local Government Minister appeals to state residents to celebrate garbage and pollution free and safe Diwali

Punjab: स्थानीय निकाय मंत्री ने राज्य निवासियों को कचरा और प्रदूषण मुक्त एवं सुरक्षित दीवाली मनाने की अपील की  

Local Government Minister appeals to state residents to celebrate garbage and pollution free and saf

Local Government Minister appeals to state residents to celebrate garbage and pollution free and saf

Local Government Minister appeals to state residents to celebrate garbage and pollution free and safe Diwali- चंडीगढ़I मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है, यह जानकारी देते हुए पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में कचरा और प्रदूषण मुक्त एवं सुरक्षित दीवाली मनाने के लिए प्रतिबद्ध है।  

आज यहाँ म्युनिसिपल भवन में समूह नगर कमिश्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये की गई मीटिंग के दौरान बलकार सिंह ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि ‘स्वच्छ दीवाली और शुभ दिवाली’ मनाने के लिए अपने-अपने शहर में सफ़ाई व्यवस्था को विशेष प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने राज्य निवासियों से अपील की कि वह कचरा और प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के सरकार के प्रयासों में सहयोगी बनें।

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मिलकर स्वच्छ, पर्यावरण अनुकूल और कचरा मुक्त दीवाली मनाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि दीवाली के त्योहार के मद्देनजऱ राज्य में साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने के लिए अपने-अपने शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक आइट्म्स का प्रयोग ना किया जाये। इसके अलावा मार्केट एसोसिएशन, ट्रेड एसोसिएशन, रेजिडैंड वैलफेयर ऐसोसीएशनों और वार्ड कमेटियों को जागरूक किया जाये और इस मुहिम में स्व-सहायता समूहों, एन.जी.ओज़, यूथ क्लबों और नागरिक समूहों को शामिल किया जाये।  

बलकार सिंह ने कहा कि दीवाली के अवसर पर स्थानीय उत्पादों का प्रयोग और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्पों का प्रयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा की जाये। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि अपने सफ़ाई मित्रों का ख़ास ध्यान रखते हुए उनको फेस मास्क, आँखों की सुरक्षा के लिए चश्मे और दीवाली का जश्न मनाने के लिए स्थानीय उत्पाद मुहैया करवाए जाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि आर.आर.आर. (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) सैंटरों को तेज़ी से कार्यशील किया जाये। उन्होंने राज्य के नागरिकों से अपील की कि वह अपनी शुभ दीवाली स्वच्छता के साथ मनाने की प्रतिबद्धता mygov.app के द्वारा दिखाएं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ दीवाली मनाने के लिए शपथ दिलाई जाये और दीवाली के इस अवसर पर शहरों में किसी भी असुखद घटना से निपटने के लिए ज़रुरी प्रबंध सुनिश्चित बनाए जाएँ।  

स्थानीय निकाय मंत्री ने आगे कहा कि दीवाली मेले के लिए स्टॉल अलॉटमैंट के मौके पर प्लास्टिक के थैलों और अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करना, सुखा कूड़ा थैलों में रखने/कूड़ा न फैलाने आदि की शर्त रखी जाये। उन्होंने कहा कि मेले के मैदान से सूखे कूड़े को एकत्र करना और मेला ख़त्म होने के बाद मैदान की सफ़ाई का विशेष प्रबंध, दुकानों में मिठाईयों/उपहारों की सजावट के लिए प्लास्टिक की फिल्मों का प्रयोग न करें, प्लास्टिक की सजावट सामग्री की जगह पर प्राकृतिक फूलों के प्रयोग को प्रोत्साहित करना, धार्मिक स्थानों और फूलों की दुकानों/स्टॉलों से फूलों के कचरे को एकत्र करना आदि का विशेष प्रबंध किया जाये।