पंजाब में जल्द ही शुरू होगी लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा : जौड़ामाजरा
Liver transplant facility will start soon in Punjab
Liver transplant facility will start soon in Punjab : चंडीगढ़। पंजाब की स्वास्थ्य संस्थाओं के कामकाज में सुधार लाने और डाक्टरी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने राज्य भर की स्वास्थ्य संस्थाओं में दीं जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लेने के मद्देनजऱ औचक निरीक्षण मुहिम शुरू की।
स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने की औचक निरीक्षण की शुरुआत / Health Minister Chetan Singh Jodamajra started surprise inspection
अपनी किस्म के ऐसे पहले दौरे के मौके पर उन्होंने मोहाली में लीवर सजऱ्री के लिए जल्द कार्यशील होने वाले पंजाब इंस्टीट्यूट आफ लीवर एंड बायिलरी साइंसज़ के कामों का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने पहल के आधार पर काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए और 50 बिस्तरों वाले इस सुपर-स्पैशलिटी अस्पताल को जल्द शुरू करने का भरोसा दिया। जो न केवल जिगर और बिलीरी रोगों के निदान और प्रबंधन के लिए सैंटर आफ एकसीलैंस साबित होगा बल्कि हैपेटो-बिलरी साईंस के क्षेत्र में उन्नत प्रशिक्षण और अनुसंधान प्रदान करेगा। जौड़ामाजरा ने उम्मीद जतायी कि यह प्रोजैक्ट लोगों को सस्ती दरों पर मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सफल होगा और पंजाब के लिए स्वास्थ्य-बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने वाला बड़ा प्रोजैक्ट सिद्ध होगा।
सरकार कर रही लोक भलाई के लिए तनदेही से काम / The government is working hard for the welfare of the people
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली यह सरकार लोगों की भलाई के लिए पूरी तनदेही से काम कर रही है और लोगों को सेवाएं प्रदान करने में किसी किस्म की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे दौरे भविष्य में भी जारी रहेंगे और वह किसी भी स्वास्थ्य संस्था का अचानक दौरा कर सकते हैं जिससे आम आदमी पार्टी की सरकार को लेकर लोगों के सपने जल्दी ही पूरे हो सकें।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...
मान सरकार पारदर्शी रोजग़ार प्रक्रिया के लिए वचनबद्ध : डॉ. बलजीत कौर