Liver Problems: लिवर कमजोर पड़ने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत, भूलकर भी इन्हें न करें नज़रअंदाज
Liver Problems: लिवर कमजोर पड़ने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत, भूलकर भी इन्हें न करें नज़रअंदाज
नई दिल्ली। Liver Problems: खराब खानपान और लाइफस्टाइल के चलते बहुत से लोग लिवर की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं। इससे लिवर की फंक्शनिंग प्रभावित(Functioning affected) होती है और साथ ही और भी कई दूसरी समस्याएं घर करने लगती हैं। तो ऐसे में बेहद जरूरी है उन लक्षणों के बारे में जानना जो करते हैं लिवर डैमेज होने का इशारा। तो आज हम आपको आज कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लिवर में हुए किसी तरह के नुकसान को करते हैं बयां।
लगातार कमर दर्द रहना
लिवर में गंदगी जमा हो जाने पर इसके फंक्शन करने पर असर पड़ता है और यह अपना काम ठीक तरीके से नहीं कर पाता है, जो कमर में दर्द की वजह बनता है। अगर कोई शख्स लगातार कमर दर्द(persistent back pain) से परेशान है या फिर वह थकान और कमजोरी महसूस कर रहा है तो यह लिवर में गंदगी जमा होने का सिग्नल हो सकता है। इस प्रॉब्लम से छुटकारा(get rid of the problem) पाने के लिए जल्द से जल्द अपने डॉक्टर की सलाह लें और मॉर्निंग वॉक करें।
यूरिन का रंग बदलना
अगर आपके यूरिन का रंग बदला-बदला सा नजर आए तो इसका मतलब लिवर मे गंदगी जमा हो रही है। यूरिन का रंग गाढ़ा पीला हो जाता है और यूरिन पास करने के दौरान झाग भी बनने लगता है। अगर आपको भी ये लक्षण नजर आएं तो बिना देर किए डॉक्टर से सलाह लें। साथ ही भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें।
लगातार पेट दर्द रहना
लिवर में गंदगी होने पर पेट के दाएं या बाएं साइड में तेज दर्द की समस्या होती है। जिसकी वजह से व्यक्ति बहुत थका हुआ महसूस करता है और यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ने लगती है। तो अगर ऐसा आपको भी फील हो तो समझ जाएं लिवर में गंदगी जमा हो रही है। गंदगी दूर करने के लिए, नॉर्मल पानी के साथ नारियल पानी का सेवन करें और विटामिन-सी से भरपूर जूस पिएं।
पैर और एड़ियों में सूजन
लिवर में हुई किसी भी तरह की परेशानी को अगर आप इग्नोर करते हैं तो ये घातक हो सकता है इस वजह से लिवर इस परेशानी को खुद ही ठीक कर लेता है और नए टिशूज बनाता है। ज्यादा टिशूज हो जाने से लिवर के काम में रूकावट शुरू हो जाती है और इसकी वजह से आपका ब्लडप्रेशर बढ़ जाता है, जिससे पैरों में एक तरह का द्रव जमा होने लगता है। इसमें दर्द नहीं होता है।
बॉडी में इंफेक्शन या एलर्जी
लिवर की सुस्ती की वजह से जब बॉडी में ज्यादा गंदगी जमा होने लगती है तो तरह-तरह की एलर्जी भी परेशान करने लगती है। जब हमारे ब्लड सेल्स में अलग-अलग तरह के ढेर सारे तत्व एक साथ घुस जाते हैं, तो हमारा ब्रेन शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व और एलर्जेन्स के बीच अंतर नहीं कर पाता है और कुछ ऐसे केमिकल्स छोड़ना शुरू कर देता है जिनसे इन एलर्जेन्स को कम किया जा सके। इस वजह से कई बार हमारे शरीर में एलर्जी के लक्षण दिखने लगते हैं।