Little kids: नन्हें बच्चों ने बनाया कबाड़ से जुगाड़

नन्हें बच्चों ने बनाया कबाड़ से जुगाड़

Little kids

नन्हें बच्चों ने बनाया कबाड़ से जुगाड़

प्रदर्शनी में बच्चों की बनाई कला ने मन मोहा.

Little kids: नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग ने 'एक्टिविटी डे' मनाया। बच्चों को बस्ते के बोझ से मुक्ति दे दी गई। बच्चों ने बेकार पड़े सामानों से नई-नई चीजें बनाईं। मेंटोर अध्यापकों ने अपने-अपने मेंटी विद्यालयों में पाया कि बच्चों ने अत्यंत आकर्षक सामान बनाया है। सिविल लाइंस क्षेत्र की सहायक शिक्षा अधिकारी नीलम ने मेंटोर अध्यापकों के साथ योजना बनाई कि क्यों न बच्चों के हुनर को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी आयोजित की जाए।  


   उपायुक्त सिविल लाइंस क्षेत्र की स्वीकृति मिलने पर मेंटोर अध्यापकों (सुमन शर्मा , सुरेंदर सिंह, शिप्रा गिरधर, रेखा यादव, रेखा शर्मा , नेहा त्यागी ,विशाल बंसल , अजय राणा एवं प्रशांत डबास ) के कई दिन के प्रयासों के बाद संत रविदास नगर,  ( जहाँगीर पुरी )  के विद्यालय में प्रदर्शनी का आयोजित हुई।


  इसका उद्घाटन सिविल लाइंस क्षेत्र की उपायुक्त  एंजल भाटी चौहान ने किया। प्रदर्शनी के उद्घाटन की नई परंपरा में बेकार सामान से बनाया गया 'तोता' उपायुक्त एंजल भाटी से बंधवाया । बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनके कौशल की प्रशंसा की। बच्चों ने से नो टूसिंगल यूज़ प्लास्टिक विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। 


  प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण सेल्फी पॉइंट, प्रदर्शनी के थीम पर आधारित रंगोली, परमानंद कॉलोनी विद्यालय का छात्र राकेश, जिसे नन्हा इंजीनियर भी कहते हैं, द्वारा बनाया गया। इलेक्ट्रॉनिक पंखा, म्यूजिक सिस्टम व कूलर, प्लास्टिक के गिलासों व बोतलों आदि से बनाए गए झूमर, फूलदान , तोता, कोयल आदि कई अन्य सामान, गत्तों , अखबारों , कागज़ के गिलासों आदि से बने ढोलक, घर, कुएँ, स्कूल, शिवलिंग, वाल हैंगिंग, जानवरों की आकृतियाँ, थैले, चटाई, तराजू , यातायात के साधन, पेन स्टैंड , प्रयुक्त टिश्यू पेपर से बने सुंदर फूड, जूट से बनी सुंदर ज्वैलरी, आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान बनाया गया सामान जैसे : तिरंगा झंडा, टोपी , राखियाँ, बैज, लालकिला, आगंतुकों के लिए अपनी सृजनात्मकता दिखाने के लिए एक मेज पर क्ले यानि मिट्टी से आकृतियाँ बनाकर आनंद लेना आदि रहे।


सभी विशिष्ट अतिथियों को बेकार सामान से ही बनाए गए 'प्लांट पॉट' सम्मान भेंट के रूप में दिया गया।  प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु उप- निदेशक शिक्षा, केशव पुरम क्षेत्र सुजाता मलिक व सहायक निदेशक शिक्षा, मुख्यालय  राजकुमारी , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाली सबकी प्रिय 94 वर्षीय दादी भगवानी जी व उनके पौत्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अध्यापक विकास डागर, निगम विद्यालय, सराय पीपल थला- ll के पूर्व छात्र रहे वरिष्ठ व्याख्याता डॉक्टर रामकिशन भी आए।


 सिविल लाइंस क्षेत्र के सभी विद्यालयों के विद्यालय प्रमुख, अध्यापक व तीसरी, चौथी व पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थी दर्शक बनकर आए। इसके अतिरिक्त संत रविदास नगर के स्थानीय निवासी व अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विद्यार्थियों के कला कौशल को दर्शाती यह प्रदर्शनी पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संदेश देने में सफल रही।