ऐसी मासूमियत पर दिल हार बैठे लोग: मासूम बच्ची ने सैनिक के पास जाकर कर दिया ऐसा काम, बन गया भावुकता का माहौल, लोग बोले- हर घर को ऐसी ही बिटिया चाहिए
Little Girl Video Viral
Little Girl Video Viral : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आयेदिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है यानि आपकी भाषा में कहें तो बहुत कुछ वायरल होता है| सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कोई चीज ऐसी भी होती है जो दिल को झकझोर कर और तोड़कर रख देती है तो वहीं कुछ ऐसी चीज भी आंखों के सामने पड़ती है कि दिल उसे बार-बार देखने की कोशिश करता है| यह चीज दिल को छू जाती है, दिल भावुकता से भर जाता है| इधर, दिल छू जाने की इस कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है| इस वीडियो को देखने वाले अपना दिल हार बैठे हैं और उनके मुंह से बस तारीफ ही तारीफ निकल रही है| इस वीडियो को लेकर वह जितना भी अच्छा बोल सकते हैं उतना अच्छा बोल रहे हैं|
एक मासूम बच्ची का है वीडियो...
बतादें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जिस वीडियो की आप बात सुन रहे हैं वह एक मासूम बच्ची का वीडियो है| आप भी जब वीडियो देखेंगे तो यकीन मानिये कि आपका दिल भी भावुकता से भर जाएगा| आपका इस मासूम बच्ची पर खूब सारा प्यार लुटाने का मन करेगा| बात अगर वीडियो के बारे में करें तो देखा जा सकता है कि चार भारतीय सैनिक एक साथ खड़े हुए हैं| शायद किसी स्टेशन पर हैं| इतने में काली फ्रॉक में एक मासूम बच्ची नजर आती है| जो कि चलते हुए सैनिकों की तरफ बढ़ रही होती है| इसके बाद वह अचानक सैनिकों की ओर मासूमियत भरे कदमों से दौड़ पड़ती है और जाकर उनके बीच खड़ी हो जाती है|
बच्ची सैनिकों को कुछ समय तक निहारती रहती है| इसी बीच एक सैनिक बच्ची से प्यार दिखाते हुए उससे बाते करता है| लेकिन इस दौरान बच्ची जो करने वाली होती है शायद उसका अंदाजा सैनिक और उसके अन्य साथियों को नहीं होता है| बच्ची अचानक से सैनिक के पैर की तरफ झुकती है और उसके पैर छू लेती है| बच्ची सैनिक के पैर छूकर हाथ को माथे पे लगाती है| यह देखकर सैनिक भी भाव-विभोर हो जाता है और उसके दिल से बच्ची के लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद उमड़ पड़ता है| सैनिक बच्ची के सिर पर हाथ फेरता है और आसपास खड़े साथी सैनिक भी मुस्कुराने लगते हैं। हालांकि, यह वीडियो किस शहर का इसका अभी पता नहीं चला है। बरहाल, यह वीडियो कहीं का भी हो, दिल को छू लेने वाला है|
ऐसी मासूमियत पर दिल हार बैठे लोग...
बतादें कि, मासूम बच्ची का मासूमियत भरा यह वीडियो सबको ही पसंद आ रहा है| इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपने घर में ऐसी ही बिटिया मांग रहे हैं| लोगों का कहना है कि हर घर में भगवान ऐसी ही बिटिया दे| लोग बच्ची के संस्कार के आगे नस्मस्तक हैं| उनका कहना है कि 'संस्कार उम्र से बड़े हैं बिटिया रानी के... सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा -'ऐसे संस्कार देना इस महान राष्ट्र के प्रति हर माता-पिता का कर्तव्य है', एक अन्य यूजर ने लिखा- बच्चों को शुरू से इन चीजों की शिक्षा दी जानी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये भारतीयता है, ये हमारी संस्कृति है। यहां तक कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'इस बेटी को आशीर्वाद एवं परिवार को आभार, बिटिया को उत्तम संस्कार देने के लिए'।