Bikaji Foods IPO: बीकाजी फूड्स के आईपीओ शेयरों की लिस्टिंग आज, निवेशकों को हो सकता है तगड़ा मुनाफा

Bikaji Foods IPO: बीकाजी फूड्स के आईपीओ शेयरों की लिस्टिंग आज, निवेशकों को हो सकता है तगड़ा मुनाफा

Bikaji Foods IPO

Bikaji Foods IPO

Bikaji Foods IPO: बीकाजी फूड्स के निवेशकों को इसके शेयरों की लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा हुआ है और बीकाजी फूड्स(Bikaji Foods) के शेयर 300 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर 321 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ(IPO) में शेयर पाने वाले निवेशकों को इसकी लिस्टिंग पर 7 फीसदी प्रीमियम यानी लिस्टिंग(premium i.e. listing) गेन मिला। एनएसई पर बीकाजी फूड्स(Bikaji Foods) का शेयर 323 रुपए पर लिस्ट हुआ है और इसके शेयरों में निवेशकों को लिस्टिंग का अच्छा फायदा मिला है।

रुपये में देखें तो अच्छा मुनाफा होगा।

बीकाजी फूड्स के शेयरों पर निवेशकों को क्रमश: 21 रुपये और 23 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है क्योंकि इसका निर्गम मूल्य 300 रुपये था और लिस्टिंग 321 रुपये और 323 रुपये प्रति शेयर पर हुई है.

शुरुआती कारोबार में बीकाजी फूड्स का शेयर

शुरुआती कारोबार में बीकाजी फूड्स का शेयर 330 रुपये प्रति शेयर तक चढ़ गया और यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

बीकाजी फूड्स आईपीओ का प्राइस बैंड क्या था?

बीकाजी फूड्स ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 285 रुपये से 300 रुपये के बीच तय किया था। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 881.2 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही थी। आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल के तहत 2.94 करोड़ शेयर बेचे गए हैं। बीकाजी फूड्स का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था यानी इसमें कोई नया शेयर नहीं बेचा गया है। इस इश्यू में प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी के मुख्य प्रमोटरों में शामिल शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल ने अपने-अपने 25 लाख शेयर बेच दिए हैं। कंपनी का इश्यू 3 नवंबर को खुला और 7 नवंबर को बंद हुआ यानी आईपीओ 4 दिनों के लिए खुला था।

बीकाजी फूड्स के आईपीओ को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

बीकाजी फूड्स के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आईपीओ के आखिरी दिन 7 नवंबर तक इसे 26.67 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 2.6 करोड़ शेयरों के मुकाबले 55.04 करोड़ शेयरों की बोली लगाई गई। इस आईपीओ में कंपनी के रिटेल निवेशकों ने 4.77 गुना तक सब्सक्राइब किया है। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 7.10 गुना और योग्य संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 80.63 गुना तक सब्सक्राइब हुआ है।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: