List of Haryana candidates may be released next week

हरियाणा भाजपा ने हाईकमान को भेजा फाइनल पैनल, अगले सप्ताह जारी हो सकती है हरियाणा के प्रत्याशियों की सूची

LOGO-BJP

Haryana BJP sent final panel to high command, list of Haryana candidates may be released next week

Haryana BJP sent final panel to high command, list of Haryana candidates may be released next week: चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की सूची जारी करने के बाद भाजपा ने दूसरे चरण की सूची जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आगामी सूची में हरियाणा की पांच से छह सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है। जिसके चलते प्रदेश चुनाव समिति की तरफ से हरियाणा की सभी दस सीटों के लिए फाइनल पैनल तैयार करके हाईकमान को भेज दिया गया है।

भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में चर्चा के उपरांत प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए दो से चार संभावित उम्मीदवारों के नाम का फाइनल पैनल तैयार किया गया है,जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा हाईकमान को सौंप दिया है। अब भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा का नंबर आने पर पैनल में शामिल दावेदारों के नामों पर फैसला लिया जाएगा।

हरियाणा भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को फाइनल पैनल की लिस्ट सौंपी, जिसे भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दिया गया है। बीते गुरुवार को नई दिल्ली में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में एक-एक लोकसभा सीट पर चार से आठ-आठ तक संभावित दावेदारों के नाम पर मंथन किया गया। जिला पर्यवेक्षकों को फील्ड से जो फीडबैक मिला, उसकी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की गई थी, जिसके बाद दो से चार संभावित मजबूत दावेदारों के नाम का पैनल तैयार किया गया।

फाइनल पैनल में सभी मौजूदा सांसदों के नाम शामिल हैं। कुरुक्षेत्र से मौजूदा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी का सिंगल नाम पैनल में गया है। फाइनल पैनल में किसी भी विधायक का नाम शामिल नहीं है, जबकि आधा दर्जन नाम नये हैं। रोहतक में अरविंद शर्मा, ओमप्रकाश धनखड़ और बाबा बालकनाथ, सोनीपत में रमेश कौशिक, मोहन बडौली और राजीव जैन, फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल के नाम पैनल में हैं। गुरुग्राम में राव इंद्रजीत, सुधा यादव, भिवानी में धर्मबीर सिंह, ओपी धनखड़ और सुधा यादव, अंबाला में बंतो कटारिया, कृष्ण बेदी और अमर सिंह, कुरुक्षेत्र में नायब सिंह सैनी का सिंगल नाम पैनल में बताया जाता है।

करनाल में संजय भाटिया और वेदपाल एडवोकेट, हिसार में बृजेंद्र सिंह, कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अभिमन्यु और रणबीर गंगवा, सिरसा में सुनीता दुग्गल, अशोक तंवर और रवींद्र बलियाला का नाम पैनल में शामिल है।

 

ये भी पढ़ें.....

हरियाणा सरकार ने कई जिलो के ज़िलाधीश समेत बड़ी मात्रा में आईएएस तब्दील किए, देखें पूरी लिस्ट

 

 

ये भी पढ़ें.....

Haryana: आसमानी बिजली गिरने से बाबैन के गांव खिड़की वीरान में खेत में सरसों काट रहे मां सरोज बाला व बेटे रमन सैनी की मौके पर हुई मौत