चौरीचौरा में तोड़फोड़ व आगजनी करने वाले 75 उपद्रवियों की सूची थाने में चस्पा, फरार उपद्रवियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चौरीचौरा में तोड़फोड़ व आगजनी करने वाले 75 उपद्रवियों की सूची थाने में चस्पा, फरार उपद्रवियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर

चौरीचौरा में तोड़फोड़ व आगजनी करने वाले 75 उपद्रवियों की सूची थाने में चस्पा

चौरीचौरा में तोड़फोड़ व आगजनी करने वाले 75 उपद्रवियों की सूची थाने में चस्पा, फरार उपद्रवियों के घरो

गोरखपुर। सीएम के गृहजनपद गोरखपुर में पिछले दिनों हुए चौरीचौरा में बवाल और तोड़फोड़ करने के आरोपितों के अवैध संपत्तियों की पुलिस विवरण एकत्रित करेगी। उसके बाद उस पर बुलडोजर चलेगा। कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए एसएसपी डॉ. विपिन कुमार ताडा ने एसपी नार्थ को आरोपितों के अवैध संपत्तियों के बारे में जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए है।ताकि आरोपितों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाया जा सके।

25 दिन बाद भी आरोपित पुलिस से दूर

मालूम हो ​कि 25 मार्च को चौरीचौरा के भोपा बाजार में सेना के जवान धनंजय यादव को शहीद का दर्जा दिलाने को लेकर कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे। शाम होते-होते प्रदर्शनकारियों में कुछ उपद्रवी भी शामिल हो गए थे। उपद्रवियों ने रात में पुलिस के वाहनों व पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया था। इससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुलिस ने इस मामले को लेकर 67 नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इसे लेकर अब तक 19 व्यक्ति जेल जा चुके हैं। शेष आरोपितों को पुलिस वांटेड घोषित करके चौराहे-चौराहे पर उनकी फोटो चस्पा कर चुकी है।

आरोपितों पर होगी सख्त कार्रवाई

इस बीच एसएसपी डॉ.विपिन कुमार ताडा ने एसपी नार्थ मनोज अवस्थी को निर्देशित किया कि इस घटना में शामिल आरोपितों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। घटना में शामिल आरोपितों की अवैध संपत्तियों की जानकारी ली जाए। बाद में उसका विवरण तैयार करके जिलाधिकारी के पास भेजा जाए। ताकि आरोपितों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलवाया जा सके। एसएसपी ने कहा कि पुलिस आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। ताकि कोई पिछली घटना की पुनरावृत्ति न कर सके।

कुर्की की भी तैयारी में प्रशासन

इस घटना में अभी भी अधिकांश आरोपित फरार हैं। पुलिस आरोपितों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट लेने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही साथ कुर्की के लिए न्यायालय से 82 व 83 की कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि घटना में अभी एक इनामी बदमाश भी फरार है। पुलिस उस पर भी सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।