बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार

बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार

देहरादून। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार को धार देते नजर आएंगे.

चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक बीजेपी ने शुक्रवार को अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. आयोग ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 30 निर्धारित की है, पहले यह संख्या 40 होती थी। पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संघ गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, ​​प्रह्लाद जोशी, जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम शामिल हैं.

स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत भी शामिल हैं. भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्य सह चुनाव प्रभारी सरदार आरपी सिंह व लॉकेट चटर्जी, प्रदेश महासचिव संगठन अजय कुमार, सांसद अजय टम्टा व माला राज्यलक्ष्मी शाह. स्टार प्रचारकों की सूची में राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी और नरेश बंसल, सांसद मनोज तिवारी, नायब सिंह सैनी, राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व सांसद बलराज पासी भी शामिल हैं.

उधर, पार्टी की निगाहें 31 जनवरी को होने वाली केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक पर टिकी हैं, जिसमें आयोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थिति की समीक्षा करेगा. ऐसे में अगर आयोग रैलियों, सभाओं आदि के लिए छूट देता है तो आने वाले दिनों में बीजेपी के ये स्टार प्रचारक उत्तराखंड में जनता को लुभाते नजर आएंगे.