अब पंजाब में ठेकों के अलावा दुकानों पर भी मिलेगी शराब, देखिए कितनी दुकाने खुलेंगी शहर में
Liquor will also be available at shops in Punjab see how many shops will open in the city
Punjab: अब शराब खरीदने के लिए लोगो को ठेकों पर से बल्कि दूसरी दुकानों से भी शराब और बीयर खरीद सकते है। जी हां, यह फैसला पंजाब सरकार की तरफ से लिया गया है कि अब ठेकों से अलग शहर में शराब की दुकानें खोलने की तैयारी की जा रही है। एक अप्रैल से इन दुकानों पर भी शराब और बीयर उपलब्ध होगी। नई आबकारी नीति के तहत यह फैसला उन लोगों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जो शराब के ठेकों पर जाने से गुरेज करते हैं। आपको बतादें कि पहले राज्य के विभिन्न शहरों में 77 दुकानें खोली जाएंगी। आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि ऐसा करने से सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
चंडीगढ़ में पहले से खुली हैं दुकानें
चंडीगढ़ में ठेकों के अलावा शराब की दुकानें पहले से ही खुली हुई हैं। इन दुकानों में विदेशी स्कॉच के साथ बीयर मिलती हैं। पंजाब सरकार इसी व्यवस्था को सूबे में लागू करते हुए भीड़भाड़ वाले बाजारों में शराब और बीयर की दुकानों को अनुमति देगी।
वैट की दर कम करने का फैसला
राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए 8 मार्च को कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई है। नई नीति में छोटे शराब कारोबारियों को एल-2 लाइसेंस प्रदान करने का फैसला लेने के साथ ही बीयर बार, हार्ड बार, क्लब और माइक्रो ब्रेवरीज में बेची जाने वाली शराब और बीयर पर लागू वैट 13 फीसदी दर घटाकर 10 फीसदी करने का फैसला लिया है।
ठेके और शराब की नई दुकान में यह दिखेगा फर्क
चंडीगढ़ की तर्ज पर पंजाब के बड़े शहरों में खोली जाने वाली शराब की 'खास' दुकानें किसी बड़े शोरूम से कम नहीं होंगी। ग्राहक इन दुकानों में सजाए गए रैक से अपनी पसंदीदा शराब या बीयर खुद उठाएंगे और काउंटर पर जाकर भुगतान करेंगे। खरीदा गया सामान ज्यादा है तो दुकान के सर्विस ब्वाय उनकी गाड़ी में सामान रखने की सेवा भी उपलब्ध कराएंगे।