दिल्ली में चार दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, केजरीवाल सरकार ने घोषित किया ड्राई डे
Delhi Dry Day
Delhi Dry Day: आने वाले समय में देश में कई प्रमुख त्योहारों का समय शुरू होने वाला है. इसी को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में प्रमुख त्यौहारों और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर चार दिनों तक राजधानी में ड्राई डे घोषित करने का फैसला लिया गया है. इस दौरान दिल्ली में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी और अगर इन दिनों किसी भी क्षेत्र में कानून का उल्लंघन करते हुए शराब की दुकानें खोली जाती है तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी. मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग द्वारा दिल्ली सरकार को अगले दो महीने के चार दिनों को ड्राई डे घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव दिया गया था.
इन दिनों बंद रहेंगे दिल्ली में शराब की दुकान (इन दिनों बंद रहेंगे दिल्ली में शराब की दुकान)
जुलाई के अंतिम सप्ताह से ही त्यौहार का सीजन शुरू हो रहा है. इस दौरान भारी संख्या में लोग बाजारों में खरीदारी और प्रमुख स्थलों पर परिवार के साथ घूमने के लिए निकलेंगे. दिल्ली सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली में चार दिन ड्राई डे घोषित रहेगा, जिसमें 29 जुलाई को मोहर्रम, 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस, 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद की डेट शामिल है. इन सभी चार तारीख पर दिल्ली में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी.
अगले 2 महीनों तक त्यौहार का समय (Festival time for next 2 months)
देश में जुलाई के अंतिम सप्ताह से लेकर सितंबर महीने तक प्रमुख त्यौहार व राष्ट्रीय पर्व का अवसर भी है. इस दौरान भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए निकलते हैं व प्रमुख स्थलों पर अपने परिवार के साथ घूमने के लिए भी जाते हैं. ऐसे में प्रशासन पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी है. राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस व गांधी जयंती पर पहले से ही शराब बिक्री पर पाबंदी है, लेकिन इन प्रमुख त्योहारों पर भी शराब बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. साथ ही इन दिनों खासतौर पर शराब के दुकानों व शौकीन लोगों पर प्रशासन की सख्त नजर रहेगी.
यह पढ़ें: