शराब माफियाओं ने अब कब्रिस्तान से शुरू किया शराब का कारोबार, बिहार में मुर्दे भी नहीं हैं सुरक्षित

शराब माफियाओं ने अब कब्रिस्तान से शुरू किया शराब का कारोबार, बिहार में मुर्दे भी नहीं हैं सुरक्षित

शराब माफियाओं ने अब कब्रिस्तान से शुरू किया शराब का कारोबार

शराब माफियाओं ने अब कब्रिस्तान से शुरू किया शराब का कारोबार, बिहार में मुर्दे भी नहीं हैं सुरक्षित

इससे पहले तिजौरी और आभूषण रखने वाले लॉकर से बरामद हो चुकी है शराब

पटना (बिहार) : तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली कहावत बिहार में पूरी तरह से यथार्थ बनी दिख रही है। एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सूबे में शराबबन्दी को हर सूरत में कामयाब बनाने की जिद पड़ अड़े हैं, तो दूसरी तरफ शराब कारोबारी, हम बिहार में शराब का काला कारोबार करते रहेंगे की कसम खाये हुए हैं। जाहिर सी बात है कि बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब माफिया अलग-अलग तरीकों से अपना धंधा चलाने में लगे हुए हैं। सबसे खास बात यह है कि शराब की बड़ी से बड़ी खेप पकड़ाने के बाद भी शराब के कारोबार में कोई कमी नहीं आयी है। शराब बिक भी रही है और लोग जम कर पी भी रहे हैं। पिछले दिनों जहरीली शराब से हुई मौत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सख्त आदेश दिया था कि चाहे जो करना पड़े वे शराबबन्दी के लिए हर कठोर से कठोर कदम उठाने के लिए तैयार हैं। सीएम ने साफ लहजे में कहा था कि आधी रात को ही सही, किसी के घर में शराब की सूचना मिले तो वहॉं भी पुलिस कार्रवाई करे। बिहार में शराब की एक बूंद नहीं बिकनी चाहिए। जिसके बाद से ही पुलिस, मिली सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी कर रही है। जिसमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है। इस छापेमारी की वजह से ही, शराब कभी घर से तो कभी आभूषण की दुकान की तिजोरी और लॉकर से मिल रही हैं। लेकिन इस बार शराब माफियाओं ने सारी सीमाएँ तोड़ डाली है। इस बार तो पुलिस को शराब कब्रिस्तान से मिली है। यानि शराब माफिया मुर्दों को भी बख्शने के मूड में नहीं हैं। ताजा मामला दरभंगा के गंगा सागर तालाब के निकट का है। यहाँ अवैध शराब के कारोबारियों ने नेपाली देशी शराब की बड़ी खेप को कब्रिस्तान में छिपा रखी थी। वह इसे धीरे-धीरे खपाने में लगे हुए थे। लेकिन जब इसकी भनक और जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। इस विरोध पर शराब कारोबारी, स्थानीय लोगों के साथ मार-पीट पर उतारू हो गए। तँग आकर लोगों ने इसकी जानकारी लहेरियासराय थाने को दे दी। जीभ लपलपाती पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुँची।पुलिस ने पहुँचते ही, पूरे कब्रिस्तान की तालाशी ली, जहाँ से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी। मौके पर पहुँचे सर्किल इंस्पेक्टर मदन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगा सागर तालाब के निकट वाले कब्रिस्तान से भारी मात्रा में शराब मिली है। यही नहीं, गंगा सागर तालाब से भी बड़ी मात्रा में शराब मिली है। इस अवैध शराब को फिलहाल बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब शराब कारोबारी की गिरफ्तारी और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब है कि लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में शराब, ना केवल मिल ही रही है बल्कि इसकी बिक्री भी बड़े पैमाने पर हो रही है। शराब माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे विरोध करने वालों को ना केवल पीटने लगते हैं बल्कि उन पर गोलाबारी तक कर देते हैं। ऐसे में, आम लोग जल्दी कुछ ना देखने का नाटक करते हैं और किसी से कुछ भी बोलने तक से कतराते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह