Liquor laden truck overturned in Nahan: Shimla NH remained closed for several hours, driver absconding

नाहन में पलटा शराब से लदा ट्रकः कई घंटे बंद रहा शिमला एनएच, चालक फरार

​​Liquor laden truck overturned in Nahan: Shimla NH remained closed for several hours, driver absconding

Liquor laden truck overturned in Nahan: Shimla NH remained closed for several hours, driver abscondi

नाहन:नाहन-शिमला एनएच पर आईटीआई के समीप देसी शराब से लदा एक ट्रक पलट गया। घटना देर रात 2:30 बजे के आसपास की है। ट्रक के सड़क के बीचोंबीच पलटने से सुबह करीब 9 बजे तक लंबा जाम लगा रहा। हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के बाद चालक रात को ही मौके से फरार गया। उधर, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। साथ ही एक्साइज विभाग की भी ट्रक में लदी शराब को लेकर कार्रवाई जारी है। हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि शराब कहां ले जाई जा रही थी।

कई बसें और अन्य छोटे-बड़े वाहन फंसे

ट्रक के बीचोंबीच पलटने से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा। कई बसें और अन्य छोटे बड़े वाहन समय पर गंतव्य की ओर नहीं जा सके। इसी बीच शिमला जाने वाली निगम की बसों को वाया चंडीगढ़ भेजना पड़ा। पुलिस ने हाईड्रा क्रेन के माध्यम से ट्रक को सड़क से किनारे हटाया। इसके बाद ही सड़क बहाल हो सकी। डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने बताया कि मौके पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए गए हैं। ट्रक से बरामद हुई शराब फिलहाल जांच का विषय है।