जींद में शराब ठेकेदारों में चली गोलियां, देखें क्या है मामला
Liquor contractors opened fire in Jind, see what is the matter
जींद। जींद (Jind) जिले के गांव गुलकनी में शराब ठेकेदारों के बीच हुई गोलीबारी (Firing) में तीन लोग घायल हो गए है। लोगों ने घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव नाडा निवासी काला का गांव गुलकनी के निकट शराब ठेका है। गुरुवार को मिर्चपुर निवासी सुनील कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा। बातचीत के दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई और एक दूसरे पर हमला कर दिया। मामला फायरिंग तक जा पहुंचा।
गोली लगने से एक पक्ष के सुनील तथा कुलदीप घायल हो गए। वहीं शराब ठेका मालिक काला भी गोली लगने से घायल हो गया। गोलियां चलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालात को देखते हुए तीनों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।