रातोंरात खोला गया शराब का ठेका, गुस्साई महिलाओं-बेटियों ने शुरू कर दिया भजन-कीर्तन
- By Arun --
- Tuesday, 27 Jun, 2023
भटेहड़ बासा:हरिपुर के साथ लगती ग्राम पंचायत बिलासपुर में रातोंरात खुले नए शराब के ठेके को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पिछले कल भी देर रात तक पूर्व प्रधान पुष्पा देवी की अगवाई में गांव की महिलाओं और बेटियों ने एकत्रित होकर शराब ठेके के सामने से नारे लगाते हुए जुलूस निकाला ।
उसके बाद शराब के ठेके के सामने खड़े होकर जोर-जोर से भजन-कीर्तन करना शुरू कर दिया व सरकार के खिलाफ अपना पूरा विरोध जताया । इस मौके पर गांव की बेटियों ने सरकार से गुहार लगाई कि एक तरफ तो सरकार की ओर से नशा मुक्त अभियान चलाए जाते हैं और दूसरी ओर गांव-गांव में शराब के ठेके खोलकर नशे को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे आसपास का माहौल खराब होगा और उसकी जिम्मेदारी भी पूरी तरह से प्रशासन की होगी। साथ ही हम तब तक डटे रहेंगे, जब तक ठेके को यहां से बंद नहीं किया जाता।