Liquor and beer will be expensive in Himachal from April

हिमाचल में अप्रैल से शराब और बीयर का नशा होगा महंगा ,जानिए अब प्रति बोतल कितना चुकाना पड़ेगा दाम ?

Liquor and beer will be expensive in Himachal

Liquor and beer will be expensive in Himachal from April

Liquor and beer will be expensive in Himachal from April:हिमाचल प्रदेश में पहली अप्रैल से शराब और बीयर का नशा महंगा होगा। प्रति बोतल उपभोक्ताओं को 17 रुपये सेस चुकाना पड़ेगा। राज्य सरकार की राजस्व अर्जित करने की मुहिम उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ने वाली है। पहले प्रति बोतल सात रुपये का सेस चुकाना पड़ता था। इस बार सरकार ने मिल्क सेस के नाम पर दस रुपये अतिरिक्त सेस लगा दिया है। कर एवं आबकारी विभाग ने इस बाबत नीति अधिसूचित कर दी है।


अंग्रेजी व देसी शराब, बीयर, वाइन और विदेशी शराब पर मिल्क सेस लगाया गया

अंग्रेजी व देसी शराब, बीयर, वाइन और विदेशी शराब पर मिल्क सेस लगाया गया है। इसके अलावा गोधन विकास निधि के लिए प्रति बोतल 2.50 रुपये सेस लगेगा। प्रदेश में कोरोना संकट के समय सरकार ने इस सेस का नाम बदलकर कोविड सेस कर दिया था। अब कोविड सेस को बंद कर इसका नाम काऊ सेस कर दिया गया है। प्रति बोतल 1.50 रुपये का सेस कर एवं आबकारी विकास फंड के नाम पर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं... हिमाचल आना अब पड़ेगा महंगा हिमाचल सरकार ने की टोल दरों में वृद्धि:1अप्रैल से लागु होंगी नई दरें !
 

 16 से 18 मार्च तक होगी शराब ठेकों की नीलामी

वहीं, प्रदेश में शराब ठेकों की नीलामी 16 से 18 मार्च तक होगी। कर एवं आबकारी विभाग ने आवेदन जमा करने और नीलामी का शेड्यूल जारी कर दिया है। सोलन, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, पांगी, किन्नौर और हमीरपुर के ठेकों की नीलामी 16 मार्च को होगी। इनके लिए आवेदन 14 और 15 मार्च को लिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं..17 मार्च तक ED की कस्टडी में रहेंगे सिसोदिया :जमानत याचिका पर 21 मार्च को होगी सुनवाई

Liquor and beer will be expensive in Himachal from April