Lionel Messi ने अपने टीम मेंबर्स को गिफ्ट किया ये बेहतरीन तोहफा, फोटो देख सब रह गए दंग
- By Sheena --
- Friday, 03 Mar, 2023
Lionel Messi gift 35 gold iPhones for Argentina team and staff
Lionel Messi Gift Gold iPhones: फीफा विश्व कप 2022 की चैंपियन अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में हैं। दरअसल लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने अपनी टीम के मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए 35 गोल्ड आईफोन(35 golden iPhones) गिफ्ट करने का फैसला किया है। यह आईफोन पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड बताया जा रहा है। सभी आईफोन पर टीम के खिलाड़ियों के नाम और उनके जर्सी का नंबर होगा। लियोनल मेसी विश्व चैंपियन बनने पर काफी खुश हैं और उन्होंने इसे यादगार बनाने के लिए अपने टीम मेंबर्स को गोल्ड आईफोन देने का फैसला किया है।
जानें कितनी है कीमत?
Lionel Messi इस जीत की खुशी में टीम के लोगों को यह स्पेशल गिफ्ट देने का फैसला किया है। आपको बतादें कि iPhones की कुल कीमत 175,000 पाउंड (लगभग 1.73 करोड़) है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा बताया गया है, "लियोनेल अपने सबसे प्राउडेस्ट मोमेंट का जश्न मनाने के लिए कुछ करना चाहते थे, लेकिन घड़ियों जैसा कोई नॉर्मल गिफ्ट नहीं चाहते थे। इसके लिए उन्होंने उद्यमी बेन लियोन के साथ कनेक्ट किया और उन्होंने एक साथ ये आइडिया सोचा"
20 साल गैर यूरोपीय देश बना विश्व चैंपियन
फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस के साथ हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला टक्कर हुआ था और निर्धारित समय पर स्कोर 3-3 की बराबरी पर था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट की बारी आई जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया। इसके साथ ही 20 साल बाद मेसी के नेतृत्व में कोई गैर यूरोपीय टीम फीफा विश्व चैंपियन बनी। आपको बतादें की फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कतर में किया गया था और इसमें फ्रांस लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई।