इलाके में झूलती बिजली की तारे हादसों को दे रही न्योता
इलाके में झूलती बिजली की तारे हादसों को दे रही न्योता
मोहाली। इलाके में बिजली के खंभों पर झूलती विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों की तारें शहर में हादसों को न्योता दे रही है। इससे जहां इलाके की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है। वहीं, हादसों का डर भी बना हुआ है। हालांकि विभाग कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस मामले में अब नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेेदी ने पीएसपीसीएल से सूचना के अधिकार समेत इस संबंधी जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा कि जब उनके पास उचित जानकारी आ जाएगी, इसके बाद नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी मेयर ने बिजली विभाग से आरटीआई में पूछा है कि इलाके के विभिन्न फेजों व सेक्टरों पर लोगों को बिजली की सप्लाई मुहैया करवाने के लिए कितने खंभे लगाए गए हैँ। इसके अलावा बिजली के खंभों पर तार डालने संबंधी दी गई मंजूरी संबंधी दस्तावेज मुहैया करवाए जाए। विभाग को इससे हुई आमदन के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। डिप्टी मेयर ने कहा कि जब उनके पास इस संबंधी जानकारी आ जाएगी। इसके बाद नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।