निरंतर चलते रहना ही जीवन है - सत्य पाल जैन
BREAKING
महाकुंभ के आखिरी दिन वायुसेना का एयर शो; मेला क्षेत्र में विमानों का करतब, श्रद्धालु उत्साहित दिखे, 45 दिनों में 65 करोड़ से ज्यादा लोगों की डुबकी केदारनाथ धाम के कपाट इस तारीख को खुलेंगे; महाशिवरात्रि पर डेट अनाउंस, इस साल चार धाम की यात्रा करने वाले हैं तो यहां सब जानिए पंजाब में AAP राज्यसभा सांसद को विधानसभा का टिकट; केजरीवाल करने जा रहे बड़ा खेल, संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट से उम्मीदवार बनाया देशभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी; 'हर-हर महादेव' के जयकारों की गूंज, कतार में खड़े लोगों को अपनी बारी का इंतजार जानिए, दिल्ली शराब घोटाले पर कैग रिपोर्ट में हुए क्या-क्या खुलासे

निरंतर चलते रहना ही जीवन है - सत्य पाल जैन

Life is to keep moving

Life is to keep moving

चण्डीगढ़ 23 मई, 2024:Life is to keep moving: सेंटर फॉर सिस्टम्स बायोलॉजी एंड बायोइन्फॉर्मेटिक्स ने 2024 के निवर्तमान मास्टर्स बैच को भावभीनी विदाई देने के लिए अपने विदाई समारोह का आयोजन किया। 
    इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासलिसिटर एवं पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य श्री सत्य पाल जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। चेयरपर्सन डॉ. तम्मन्ना आर. सहरावत ने मुख्य अतिथि और छात्रों का स्वागत किया। 
    श्री जैन ने अपने संबोधन में छात्रों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया, जो हमारे संविधान में प्रत्येक नागरिक के मौलिक कर्तव्य के रूप में सन्निहित है। उन्होंने अपने ज्ञान के शब्दों से दर्शकों को उत्साहित किया कि जीवन का प्रवाह ही एकमात्र निरंतर वास्तविकता है और सामने आने वाली चुनौतियों के बावजूद, व्यक्ति को जो सही है उसके लिए खड़ा होना चाहिए। 
    मनोरंजक खेलों और प्रदर्शनों के बाद छात्रों ने डीजे की धुन पर जी भर कर नृत्य किया। दिन का समापन फोटो सेशन के साथ यादों को संजोकर अद्भुत यादों और मनोरंजन के साथ हुआ।



Loading...