शिकायत मिली तो लाइसेंस किए जाएंगे रद्द

शिकायत मिली तो लाइसेंस किए जाएंगे रद्द

शिकायत मिली तो लाइसेंस किए जाएंगे रद्द

शिकायत मिली तो लाइसेंस किए जाएंगे रद्द

मोहाली । अष्टाम फ्रोशों से बुधवार को एसडीएम हरबंस सिंह ने मीटिंग की। मीटिंग में एडीएम ने उन्हें साफ किया है‌ कि लोगों को अष्टाम लेने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। किसी व्यक्ति से कोई अतिरिक्त चार्ज न वसूला जाए। अगर इस संबंधी किसी भी तरह की शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्रवाई करते हुए अष्टाम फ्रोश का लाइसेंस रद ‌कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंंने अष्टाम फ्रोशों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने काम वाली जगह पर अष्टाम फ्रोशों की उपलब्धता बारे सारी जानकारी मुहैया करवाएंगे। अष्टाम फ्रोशों को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अपनी ड्यूटी संख्ती से निभाने के निर्देश दिए गए हैं।