सैफ अली खान पर हमले के बाद एलजी ने उठाए सख्त कदम, दिल्ली में घुसपैठियों की पहचान का आदेश!
- By Arun --
- Monday, 20 Jan, 2025
LG Orders Crackdown on Illegal Immigrants in Delhi After Attack on Saif Ali Khan
नई दिल्ली, 20 जनवरी: Delhi LG Orders Crackdown on Illegal Immigrants After Saif Ali Khan Incident: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए का हाथ होने की खबरों के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी में सख्त ऐहतियाती कदम उठाने का आदेश दिया है। एलजी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि मिशन मोड में अभियान चलाकर दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की पहचान की जाए।
पहचान छिपाकर काम कर रहे हैं घुसपैठिए
एलजी सचिवालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सैफ अली खान पर हमले के आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में काम किया। इस घटना ने यह संकेत दिया है कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।
कम पैसों में काम पर रखे जा रहे हैं घुसपैठिए
पत्र में यह भी कहा गया है कि अवैध घुसपैठियों को दिल्ली में अक्सर दुकानों और घरों में कम वेतन पर श्रमिक और घरेलू सहायक के रूप में रखा जाता है। इसके अलावा, एक संगठित गिरोह और कुछ समूह फर्जी दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड बनाकर इन घुसपैठियों को बसाने और रोजगार दिलाने का काम कर रहे हैं।
विशेष अभियान चलाने का आदेश
उपराज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि घुसपैठियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इसके तहत काम पर रखे गए कर्मचारियों, घरेलू सहायक और श्रमिकों की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य होगी। लोगों को जागरूक करने के लिए प्रिंट और सोशल मीडिया पर अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
बिना वेरिफिकेशन काम देने वालों पर होगी कार्रवाई
एलजी ने यह भी कहा है कि जो लोग बिना वेरिफिकेशन के ऐसे अवैध घुसपैठियों को नौकरी या रहने की जगह देंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश का उद्देश्य दिल्ली को अवैध गतिविधियों से मुक्त कराना और राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।