LG ने स्वीकारा सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, राष्ट्रपति से की इस्तीफा मंजूरी की सिफारिश
- By Arun --
- Thursday, 02 Mar, 2023
LG accepts resignation of Sisodia and Satyendar Jain
Manish Sisodia Case:आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। CBI की हिरासत में आने के बाद सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।केजरीवाल ने झट से उनका इस्तीफ़ा मंजूर कर लिया था। लेकिन आपको बता दें कि दिल्ली LG ने अब तक इस्तीफे को मंजूर नहीं किया था ,लेकिन अब LG ने भी इस्तीफ़ा मंजूर कर लिया है ,और राष्ट्रपति से इस्तीफे को मंजूर करने की सिफारिश भी की है.
सिसोदिया ने मंगलवार देर शाम दिया था इस्तीफ़ा
इस मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसको सीएम केजरीवाल ने कुछ देर बाद ही स्वीकार कर लिया था। अब जानकारी आ रही है कि सीएम के इस्तीफा स्वीकार करने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम के अनुरोध पर राष्ट्रपति से इस्तीफा स्वीकार करने की सिफारिश की है।
खबरें और भी हैं.... हिमाचल सीएम ने शुरू की अनोखी व्यवस्था, हर महीने मुख्यालय में सुनेंगे लोगों की समस्याएं!
LG की राष्ट्रपति से सिफ़ारिश
समाचार एजेंसी के ट्वीट के अनुसार, दिल्ली एलजी विनय सक्सेना ने 28 फरवरी को मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को स्वीकार करने के लिए दिल्ली के सीएम से अनुरोध पर राष्ट्रपति से सिफारिश की है कि उनके इस्तीफे स्वीकार किए जा सकते हैं।आपको बता दें कि सीबीआई ने 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उन्हें सोमवार को राउज एवेन्यू अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जहां से उन्हें 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया।
LG accepts resignation of Sisodia and Satyendar Jain