9 विपक्षी नेताओं की PM मोदी को चिठ्ठी,जानिए चिठ्ठी में क्या लिखा ?
- By Arun --
- Sunday, 05 Mar, 2023
Letter from 9 opposition leaders to PM Modi
मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.और अब आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल समेत 9 विपक्षी नेताओं ने मिलकर पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखी है। अपनी चिठ्ठी में उन्होंने भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया है.पीएम मोदी से विपक्षी नेताओं चिठ्ठी के माध्यम से कहा है भारत में कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
खबरें और भी हैं.... American Airlines में सवार नशे में धुत यात्री ने अपने दोस्त पर किया पेशाब, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
लोकतंत्र से तानाशाही की ओर
बता दें कि पीएम को लिखी चिठ्ठी में विपक्षी नेताओं ने साफ़ कहा है कि भारत का लोकतंत्र खतरे में हैं। भारत एक लोकतान्त्रिक देश है ,लेकिन जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, उन कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि हम एक लोकतंत्र से तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं।विपक्षी नेताओं ने कहा कि विपक्ष के नेताओं के खिलाफ जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है वो सरासर गलत है।
खबरें और भी हैं....माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष की माला और महाकाल पर एक टक नजर; विराट कोहली और अनुष्का महाकालेश्वर के द्वार पहुंचे, गेट पर कुछ ऐसे बैठ गए
चिठ्ठी में अडानी समूह का भी जिक्र
बता दें कि चिठ्ठी में अडानी का नाम लिए बिना एक विदेशी रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया। इसके अलावा जिन विपक्षी नेताओ पर केंद्रीय एजेंसियों की जांच चल रही है, चिठ्ठी में उनका भी जिक्र किया गया है। इनमें लालू प्रसाद यादव (राजद), संजय राउत (शिवसेना उद्धव गुट), अजम खां (सपा), नवाब मलिक, अनिल देशमुख (एनसीपी) और अभिषेक बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस) के नाम शामिल हैं।
सिसोदिया की गिरफ्तारी राजनीतिक साज़िश
बता दें कि चिठ्ठी में कहा गया कि 26 फरवरी 2023 को दिल्ली में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी काफी लंबी कवायद के बाद और बिना कोई सबूत साझा किए बिना की गई। सिसोदिया पर लगाए गए सभी आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं।मनीष सिसोदिया को स्कूल शिक्षा में शानदार बदलाव लाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में सिसोदिया का गिरफ्तारी दुनिया के सामने राजनीतिक साजिश का उदाहण पेश करती है।
Letter from 9 opposition leaders to PM Modi