Leopard seen roaming in residential area of Sundernagar, panic among people
BREAKING
जीरकपुर 6-लेन बाईपास को मंजूरी; केंद्र सरकार ने लगा दी मुहर, 19 किलोमीटर लंबा बनेगा बाईपास, 1,878 करोड़ रुपये का खर्च आएगा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश के साथ जिला पलवल में हुआ साइक्लोथॉन का आगमन, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब मुख्यमंत्री की ओर से लिंक सड़कों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान को हरी झंडी, पंजाब की 20,000 किलोमीटर से अधिक लिंक सड़कों की बदलेगी नुहार मुख्यमंत्री ने पदोन्नत पी.पी.एस. अधिकारियों से नशों की लानत को खत्म करने के लिए लगन और ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया किसानों की उपज का जल्द से जल्द हो उठान और भुगतान : खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री

सुंदरनगर के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत

Leopard seen roaming in residential area of Sundernagar, panic among people

Leopard seen roaming in residential area of Sundernagar, panic among people

सुंदरनगर:मंडी जिला के नगर परिषद सुंदरनगर के तहत वार्ड नंबर 6 बौहट में तेंदुआ सरेआम घूमता हुआ दिखाई दिया। रिहायशी इलाके में तेंदुआ दिखने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र में घूम रहे तेंदुए का वीडियो एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले भी क्षेत्र में तेंदुए को देखा गया था लेकिन अब फिर से क्षेत्र में तेंदुआ सक्रिय हो गया है। लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है।

स्थानीय निवासी राधा कृष्ण शर्मा ने बताया कि बीते शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे एक तेंदुआ उनके घर के आंगन में प्रवेश कर गया और काफी देर तक आंगन में ही इधर-उधर घूमता रहा। रिहायशी क्षेत्र होने के कारण यहां पर लोगों की आवाजाही भी अधिक रहती है उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाकर तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।उधर वनमंडल के अधिकारी सुभाष पराशर ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है क्षेत्र में जल्दी पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा