ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में फिर दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत-VIDEO
Leopard In NCR
Leopard In NCR: ग्रेटर नोएडा वेस्ट और उसके सेक्टर ईटा में तेंदुआ(Leopard) देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पिछले 2 दिनों से वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन(forest department team search operation) कर रही है. मंगलवार को भी तेंदुए के कुछ वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में तेंदुए जैसा एक जानवर भागता दिखाई(the animal was seen running) दे रहा है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह फिशिंग कैट(fishing cat) है या फिर तेंदुआ.
यह पढ़ें: नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वन विभाग का सर्च ऑपरेशन सोमवार को शुरू हुआ था जो मंगलवार को भी जारी रहा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी अजनारा ली गार्डन में एक तेंदुए के देखे जाने के कुछ वीडियो आज सामने आए हैं. इसके बाद वन विभाग की टीम ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा ली गार्डन सोसायटी और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा में सर्च ऑपरेशन कर रही है.
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बनी अजनारा ली गार्डन सोसायटी में मंगलवार को कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिनमें एक जानवर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. गौतमबुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर के मुताबिक उनकी टीमें सर्च ऑपरेशन कर रही हैं. अब तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि यह कोई फिशिंग कैट है या फिर तेंदुआ. उन्होंने बताया है कि कल भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था और आज भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जैसे ही इस बात की पुष्टि होती है कि यह तेंदुआ है तो सर्च ऑपरेशन और जोरो से चलाया जाएगा.