मोरनी के मुआस में दिन रात दहाड़ रहा तेंदुआ वन विभाग बेखबर
Leopard Roaring day and night
महिला पर झपटा बच्चे चिल्लाए तो भाग खड़ा हुआ
ग्रामीण बोले दो बच्चो को तेंदुए ने दिया जन्म तब से है ज्यादा खूंखार
अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
पंचकूला। Leopard Roaring day and night: मोरनी के गांव मुआस में पिछले एक हफ्ते से मादा तेंदुए ने उत्पात मचा रखा है। 2 दिन पहले ग्रामीणों ने तेंदुए को इलाके में घूमते हुए देखा तो गांव वाले घबराकर घरों में दुबक गए। बताया जा रहा है कि तेंदुआ कुछ दिन पहले ही इसी गांव में एक महिला पर भी हमला कर चुका है। तब स्कूली बच्चों के चिल्लाते ही तेंदुआ भाग खड़ा हुआ और किसी तरह महिला ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। तेंदुए की जंगल और आसपास के इलाकों में सुबह शाम आवाज़ सुनाई देने के बाद लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। हालांकि वन विभाग को सूचना होने के बावजूद इलाके में तेंदुए को पकड़ने की किसी भी तरह की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। ग्रामीण सारा सारा दिन घरों में बैठे रहते हैं और बच्चों को दिन छिपते ही घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। मोरनी के गांव मुआस में हालांकि लोगों की चहल-पहल काफी कम है मगर तेंदुए के दर की वजह से आसपास के इलाकों में भी सनसनी का माहौल है। खौफ के साए में जी रहे ग्रामीणों का दर्द जानने की वन विभाग में अभी तक कोई कोशिश नहीं की ना ही तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने अभी तक कोई कार्यवाही की है।
एक हफ्ते पहले पिटबुल कुत्ते को तेंदुए ने नोचा
एक सप्ताह पहले तेंदुए ने हमला कर एक पिटबुल कुत्ते मार डाला था। इसके अलावा गांव के दो मवेशियों को भी तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है। दहशत के कारण लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल तक भेजना बंद कर दिया है।
पंच बृज मोहन और गुरदीप सिंह ने बताया कि मोरनी के मुआस गांव को जाने वाले मार्ग से 100 मीटर के दायरे में तेंदुआ ने दो बच्चों को जन्म दिया है। अपने बच्चों की वजह से तेंदुआ लोगों और मवेशियों पर हमला कर रही है। पंच गुरदीप का कहना है कि तेंदुआ दिन और रात में दहाड़ता है। डर कर लोगों ने अपने बच्चों को कहीं भी भेजना बंद कर दिया है। मुआस से बेलवाली के बीच करीब साढ़े तीन किलोमीटर का जंगली रास्ता है। यही गांव का मुख्यमार्ग है। लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन उनकी मदद करे।
यह पढ़ें:
बच्चे प्यार के भूखे, अडॉप्ट करने वाले अपना खून मानकर करें पालन-सत्यपाल जैन