एक मकान की धरातल मंजिल के स्टोर में घुसा तेंदुआ,20 घंटे तक स्टोर में ही कैद रहा
- By Arun --
- Monday, 24 Apr, 2023
Leopard entered the store on the ground floor of a house, remained imprisoned in the store for 20 ho
करसोग:उपमंडल के केलोधार के समीप पेंदो में शनिवार देर रात कुत्ते का शिकार करने आया तेंदुआ एक मकान की धरातल मंजिल के स्टोर में घुस गया। दो घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद तेंदुए को बेहोश कर कमरे से निकाला गया। तेंदुआ 20 घंटे तक कमरे के अंदर दहाड़ता रहा। तेंदुआ शनिवार रात को सोम कृष्ण के घर पर कुत्ते पर हमला करने आया था। जब तेंदुए ने कुत्ते पर हमला किया तो वह मकान की धरातल मंजिल के स्टोर में घुस गया।
सुंदरनगर से वन विभाग के वाइल्डलाइफ की टीम को बुलाया गया
घर के सदस्यों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। मकान मालिक सोमकृष्ण ने कहा कि जिस वक्त तेंदुआ घर के स्टोर में घुसा, उस समय उनका बेटा ही घर पर था। बेटे ने उन्हें बताया कि स्टोर में कुत्ते घुस गए हैं लेकिन जब उन्होंने देखा तो वह तेंदुआ था। इसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों और वन विभाग को दी। सुंदरनगर से वन विभाग के वाइल्डलाइफ की टीम को बुलाया गया।
रविवार को करीब चार बजे तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश कर घर से बाहर निकालकर पिंजरे में कैद किया गया जिसे बाद में करसोग लाया गया है। रेस्क्यू टीम में सुंदरनगर से डा. कैलाश के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम करसोग पहुंची थी।