आश्रम में घुसा गुलदार...साधुओं ने कमरे में कर दिया बंद, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम
BREAKING

आश्रम में घुसा गुलदार...साधुओं ने कमरे में कर दिया बंद, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम

 Leopard entered the ashram

Leopard entered the ashram

हरिद्वार: Leopard entered the ashram: धर्मनगरी के कंकाल थाना क्षेत्र के मानव कल्याण आश्रम में गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात गुलदार को आश्रम में देखा गया, जिसके बाद गुलदार एक कमरे में कैद हो गया. इस सबंध में स्थानीय निवासियों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया.

आश्रम में घुसा गुलदार: जानकारी देते हुए हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आज सुबह कनखल क्षेत्र के मानव कल्याण आश्रम में एक गुलदार दिखने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. इसी बीच एक कमरे में गुलदार को देखा गया, जिसके बाद गुलदार का रेस्क्यू करने के लिए हमारी टीम ने कमरे में पिंजरा लगा दिया और जल्द ही गुलदार का रेस्क्यू कर लिया गया.

एक हफ्ते से गुलदार की देखी जा रही थी चहलकदमी: स्थानीय निवासी महेश ने बताया कि एक हफ्ते से लगातार क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही थी, लेकिन उसके बावजूद भी वन विभाग की टीम इस ओर ध्यान नहीं दे रही थी. उन्होंने कहा कि अब जब गुलदार एक आश्रम में आया है, तब जाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का रेस्क्यू किया.

गुलदार का हुआ सफल रेस्क्यू: एसडीओ रेंज पूनम कैंथोला ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 6 बजे हमें सूचना मिली कि एक गुलदार आश्रम में घुस गया है. सूचना मिलने के बाद रेंज ऑफिसर अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे. गुलदार बाथरूम की स्लेफ में बैठ गया था, जिसके बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया.

गुलदार की उम्र लगभग 5 से 6 साल होने का अंदेशा: सीनियर डॉक्टर अमित ध्यानी ने बताया कि गुलदार की उम्र लगभग 5 से 6 साल हो सकती है. बाकी उसकी उम्र की सही पुष्टि बाद में होगी. उन्होंने बताया कि गुलदार को अभी रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर ले जाया गया है, ताकि इसका मेडिकल परीक्षण अच्छे से हो सके.