बसपा इनेलो गठबंधन से घबराए हुए हैं सभी पार्टियों के नेता: बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ

बसपा इनेलो गठबंधन से घबराए हुए हैं सभी पार्टियों के नेता: बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ

BSP INLD alliance

BSP INLD alliance

पृथला विधानसभा में भारी मतों से विजयी होगा बसपा इनेलो गठबंधन का प्रत्याशी

पृथला के सभी कार्यकर्ता घर घर जाएं, ताकि गठबंधन प्रत्याशी भारी मतों से जीते

पलवल। BSP INLD alliance: पृथला विधानसभा क्षेत्र के आल्हापुर स्थित पंचवटी ढाबा में बसपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस सम्मेलन में पहुंचे बसपा पृथला विधानसभा के मुख्य प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता सुरेंद्र वशिष्ठ का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी भी बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे।

बैठक में आए सैकडों बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि इस बार बसपा इनेलो गठबंधन से सभी पार्टियों के नेता घबराए हुए हैं। इससे सभी पार्टियों में भगदड मची हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह गठबंधन पहले से भी ज्यादा मजबूत है। पहले भी वर्ष 1998 में बसपा इनेलो गठबंधन हुआ था, जिसमें इनेलो व बसपा के बलबूते ही सरकार बनी थी। इस बार भी प्रदेश में बसपा व इनेलो गठबंधन की ही सरकार बनने जा रही है।   

उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 25 साल दोबारा यह सुनहरी मौका फिर से आपके पास आया है। इस बार यह मौका है, चूके नहीं, भारी मतों से जीत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर बूथ वाइज कडी मेहनत करें।

श्री वशिष्ठ ने कहा कि बसपा इनेलो गठबंधन का मैनिफेस्टो बसपा सुप्रीमो मायावती और इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बैठकर तैयार किया है, ताकि प्रदेश की जनता को उसका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने प्रदेश में बुढापा पेंशन की शुरूआत 100 रूपये से की थी, इसके बाद गत सरकारों ने बुजुर्गों की इस पेंशन बढौतरी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, जो मात्र 3 हजार रूपये तक ही दी जा रही है। लेकिन अब उनके गठबंधन ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनते ही बुजुर्गों को यह पेंशन 7500 रूपये मासिक की जाएगी। जिससे बुजुर्गों को किसी पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं होगी। इसी तरह बेरोजगारों को भी 21 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, ताकि वह अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके। कर्मचारियों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम देने व अन्य कई घोषणाएं मैनिफेस्टों में शामिल की गई हैं। यही नहीं, सीएससी सेंटरों के सामने लगी लंबी लाइनों से भी लोगों को छुटकारा दिलाने का प्रावधान किया जाएगा।

उन्होंने पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि आज के दिन राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि वे लोगों को बरगला कर अपने कार्यक्रमों में बुला रहे हैं। लोगों ने उन्हें आकर बताया कि पूर्व विधायक ने उन्हें कहा था कि बसपा के राष्ट्रीय कॉरडिनेटर आकाश आनंद उनके कार्यालय पर पहुंच रहे हैं। जबकि ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने पृथला विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि अब आपके बीच इस तरह से बरगलाने वाले नेता बहुत आएंगे, इनमें कांग्रेस, बीजेपी समेत तमाम पार्टी के नेता प्रलोभन देकर वोट मांगेंगे, लेकिन आपको इनके बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। बसपा इनेलो कार्यकर्ता इतना मजबूत है कि कोई भी प्रलोभन इन्हें अपनी जगह से नहीं हिला पाएंगे, वे पूरी तरह बसपा के प्रति समर्पित हैं।

इस मौके पर बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब समय आ गया है, बसपा इनेलो गठबंधन की सरकार बनाने का। पर वह तभी मुमकिन हो पाएगा, जब सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर मेहनत करें।  बीएसपी हरियाणा में तीसरे नंबर की पार्टी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्रवान किया कि पृथला के सभी कार्यकर्ता घर घर जाएं और पृथला प्रत्याशी के लिए वोट मांगे, ताकि गठबंधन का प्रत्याशी भारी मतों से जीते। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुशील काले,  कार्यकारिणी सदस्य एनपी सिंह बघेल, जिला महासचिव सुशील कटारिया,  जिला प्रभारी कमल दत्त गौतम, जिला सचिव कर्ण सिंह, शिव लाल गौतम, जिला सचिव कपिल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार करनेरा, उपाध्यक्ष सूबेदार इंद्रसैन भारद्वाज, विधानसभा सचिव धमेंद्र, कोषाध्यक्ष राजवीर,  सरपंच हेतलाल, सरपंच निरंजन हरफली, सरपंच ककडीपुर सोहनपाल, दयालपुर से केहर सिंह, मीरापुर से राजकुमार व डाढौता से पदम के अलावा काफी बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:

विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप में शुभम ने जीता कांस्य पदक

भाजपा ने कच्चे कर्मचारियों के साथ धोखा किया-मनीष बंसल

पंजाबियों को कांग्रेस दे उचित प्रतिनिधित्व