नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जुब्बल कोटखाई और रोहड़ू का प्रस्तावित दौरा स्थगित किया; विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज भी सडक़ बंद होने के कारण चुनाव क्षेत्र में फंसे
- By Arun --
- Saturday, 22 Jul, 2023
Leader of Opposition Jairam Thakur postponed the proposed tour of Jubbal Kotkhai and Rohru, MLA and
शिमला:भारी बरसात के चलते नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जुब्बल कोटखाई और रोहड़ू का प्रस्तावित दौरा स्थगित कर दिया है। जयराम ठाकुर ने 22 और 23 जुलाई को इन क्षेत्रों का दौरा करना था, लेकिन बारिश के चलते इन्हें स्थगित कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा के हम जल्द जुब्बल कोठखाई एवं रोहड़ू का दौरा करेंगे।
उन्होंने प्रदेश की समस्त जनता से आग्रह है कि वे भारी बारिश के मौसम में अपना विशेष ध्यान रखें, अनावश्यक यात्रा से बचें और अपने आसपास हो रहे नुक़सान में सभी प्रभावित लोगों को उचित मदद करें। साथ ही चुराह के विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज भी सडक़ बंद होने के कारण चुनाव क्षेत्र में फंसे हैं।