Lawyers violation
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

Lawyers violation: रोहतक कोर्ट परिसर में वकीलों ने बार के पूर्व प्रधान का केबिन तोड़ा, देखें क्या रहा कारण

Lawyers violation

Lawyers violation

Lawyers violation- हरियाणा के रोहतक स्थित कोर्ट परिसर में बार के पूर्व प्रधान के केबिन में वकीलों ने ही तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के अनुसार बार पूर्व प्रधान व महासचिव सहित तीन व्यक्ति तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही सामान भी चोरी कर ले गए। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बार के पूर्व प्रधान उमेश भारद्वाज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चैम्बर नंबर 108 है। उन्होंने बताया कि करीब दो-तीन महीने पहले बार के पूर्व प्रधान व महासचिव के साथ झगड़ा हुआ था। उस समय शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन उस समय राजीनामा हो गया था।

उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर की रात को करीब 11 बजकर 6 मिनट पर चैंबर नंबर 108 में पूर्व प्रधान व महासचिव सहित तीन लोग आए। उक्त लोगों ने एल्युमिनियम की बाउंड्री व इन्वर्टर आदि सामान को तोड़ दिया। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें तीन आरोपी साफ-साफ तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पूर्व प्रधान उमेश भारद्वाज ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने चैंबर के केबिन को तोड़कर करीब 20-22 रुपए का नुकसान किया है। साथ ही एल्युमिनियम व सेटी की गद्दी को चोरी करके ले गए। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई। जब आरोपियों से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने कहा कि जब उसका भतीजा अभिषेक 27 अक्टूबर को सुबह आया तो उसने चैंबर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज चेक की। इस घटना की शिकायत बार के कार्यालय में भी दी गई। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को भी दे दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।