पुलिस की वर्दी में घूम रहे लॉरेंस-गोल्डी के शार्प शूटर्स; गुरुग्राम पुलिस ने 10 पकड़े, विदेशी हथियार और कारें मिलीं, बड़ी वारदात करने वाले थे
Lawrence-Goldie Gang 10 Sharp Shooters Arrest By Gurugram Police
Lawrence-Goldie Gang 10 Sharp Shooters Arrest: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के 10 शार्प शूटर्स गिरफ्तार किए हैं। गुरुग्राम पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है। गुरुग्राम ACP क्राइम वरुण दहिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि, गिरफ्तार किए गए इन शूटरों के पास से 3 विदेशी हथियार और 22 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा दो कारें स्कॉर्पियो और हौंडा सिटी भी जब्त की गई हैं। हौंडा सिटी दिल्ली से चोरी की गई कार है।
7 शूटर्स पुलिस की वर्दी में थे
हैरानी की बात यह है कि, पकड़े गए 10 शार्प शूटर्स में 7 शूटर्स पुलिस की वर्दी में थे। जिन्हें भोंडसी इलाके से एक साथ पकड़ा गया। ये यहां इकट्ठा हो रखे थे और किसी वारदात की योजना बना रहे थे। ACP क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि, शूटर्स किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। इन्हें विदेश से गोल्डी बराड़ द्वारा निर्देशित किया जा रहा था।
वीडियो (एएनआई के हवाले से)
एसीपी ने कहा कि, इनके द्वारा गैंगवार की योजना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। एसीपी ने जानकारी दी कि, सभी शूटर्स हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के हैं और अधिकतर एक-दूसरे को नहीं जानते। ACP दहिया का कहना है कि, शूटरों को लेकर आगे की तफ्तीश की जाएगी कि ये क्या करने वाले थे? इनकी क्या योजना थी? इनके लिंक में और कौन-कौन शूटर जुड़े हुए हैं? ये गुरुग्राम में ही इकट्ठा क्यों हुए?