Lawrence Bishnoi Produce in Chandigarh Court| गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चंडीगढ़ कोर्ट में पेशी; सुरक्षा मुस्तैद की गई

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चंडीगढ़ कोर्ट में पेशी; मर्डर के इस मामले में होनी है सुनवाई, सुरक्षा मुस्तैद की गई, हमले का खतरा रहता है

  Lawrence Bishnoi Produce in Chandigarh Court

Lawrence Bishnoi Produce in Chandigarh Court

Lawrence Bishnoi in Chandigarh Court: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चंडीगढ़ कोर्ट में पेशी हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह हत्याकांड के सिलसिले में लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई मुख्य आरोपी है। फिलहाल, लॉरेंस बिश्नोई की पेशी को लेकर चंडीगढ़ कोर्ट और आसपास की सुरक्षा मुस्तैद कर दी गई है। पुलिस के जवान कोर्ट की घेराबंदी किए हुए हैं। ताकि लॉरेंस बिश्नोई को लेकर किसी तरह की कोई चूक न होने पाए। मालूम रहे कि, लॉरेंस बिश्नोई को उसके एंटी गैग्स से लगातार खतरा बरकरार रहता है। उक्त गैंग्स लॉरेंस बिश्नोई पर जानलेवा हमले की धमकी भी दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई बठिंडा जेल से बख्तरबंद गाड़ी में चंडीगढ़ कोर्ट पहुंचेगा। लॉरेंस के आस-पास पुलिस का तगड़ा घेरा रहेगा।

  Lawrence Bishnoi Produce in Chandigarh Court
  Lawrence Bishnoi 

 

साल 2019 में चंडीगढ़ के बुडैल में हुई थी सोनू शाह की हत्या

ज्ञात रहे कि, साल 2019 में चंडीगढ़ के बुडैल में प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह की हत्या की गई थी। सोनू अपने कुछ साथियों के साथ यहां अपने दफ्तर में बैठा हुआ था कि इसी दौरान तीन युवक अचानक से दफ्तर में दाखिल हुए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसनी शुरू कर दी। सोनू को कई गोलियां लगीं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सोनू के दो साथियों को भी गोली लगी।लेकिन वह बच गए। इधर वारदात होने के बाद जहां चंडीगढ़ में सनसनी फैल गई थी तो वहीं लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से फेसबुक पर सोनू की हत्या की जिम्मेदारी ली गई। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के राजू बिसोड़ी ने भी वारदात की जिम्मेदारी ली। फरवरी 2020 में राजू को हरियाणा एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था।

जुलाई में मोगा कोर्ट में पेश हुआ था लॉरेंस बिश्नोई

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इससे पहले जुलाई में मोगा कोर्ट में पेश हुआ था। मोगा के डिप्टी मेयर को मारने के प्रयास में लॉरेंस की यह पेशी हुई थी। दिसंबर 2021 में डिप्टी मेयर जतिंदर धमीजा को मारने के लिए लॉरेंस के इशारे पर गोल्डी बराड़ ने गुर्गे भेजे थे। मोगा कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को न्यायिक हिरासत में भेजा था।

धमकी बेचता है लॉरेंस, कई हैं खरीददार

हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि, नेता से लेकर तमाम कारोबारी उसे और उसके गैंग को खुद फोन करते हैं और कहते हैं उन्हें धमकी दी जाए। लॉरेंस बिश्नोई कहता है कि, हमारी तरफ से धमकी मिलने से उन्हें पुलिस की अच्छी-खासी सिक्‍योरिटी मिल जाती है। लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि, नेता और कारोबारी पुलिस सिक्‍योरिटी पाने के लिए उससे धमकी के बदले उसे खुद पैसे देते हैं।

NIA की पूछताक्ष में लॉरेंस बिश्नोई सब कबूल बैठा!

रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कस्टडी में पूछताक्ष के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया। NIA ने खालिस्तानी संगठनों को फंडिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए अप्रैल में बिश्नोई को कस्टडी में लिया था और उससे लंबी पूछताक्ष की थी। जहां इस दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई ऐसी बातें बताता चला गया जो कि चौंका देने वाली थीं। उसने रंगदारी के भी राज खोले।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि वह हर महीने ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलता था। शराब डीलरों, कॉल सेंटर के मालिकों, ड्रग सप्लायर्स और रियल एस्टेट बिजनेसमैन से हर महीने वसूली की जाती है। इस दौरान ही गैंगस्टर ने यह दावा किया कि कई सारे नेता और बिजनेसमैन उसे धमकी भरे कॉल करने के लिए खुद ही कहते हैं ताकि उन्हें पुलिस सिक्‍योरिटी मिल सके। इसके बदले वह खुद से पैसे देते हैं।

अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने आगे बताया कि उसने और उसके गैंग ने अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल बैठा रखा है। जो कि 'सिक्‍योरिटी के इस कारोबार' में उसका साथ दे रहे हैं। जिसके बदले उन्हें डील के मुताबिक कमीशन जाता है। बिश्नोई ने तो NIA को बताया कि उसने उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्‍ली के गैंगस्‍टर्स के साथ डील कर रखी है। लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार, अगर किसी विरोधी को खत्म भी करवाना होता है तो आपस में शूटर्स और हथियार भी शेयर करते हैं। बताया जाता है कि, NIA ने पूछताछ में सामने आई इन्‍फॉर्मेशन गृह मंत्रालय (MHA) को भेज दी है।

खालिस्तान के खिलाफ है लॉरेंस बिश्नोई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA द्वारा खालिस्‍तानी संगठनों को फंडिंग के सिलसिले में की गई पूछताछ को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि, वह खालिस्तान और खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ है। वह खालिस्तान के खिलाफ बगावत करता है। लॉरेंस का कहना है कि वह सिर्फ अपने साथी अपराधियों के साथ मिलकर अपना अपराध का व्यापार चलाना चाहता है। लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि, वह डी-कंपनी और दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भी है।

सलमान खान टारगेट पर

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान उसके टारगेट पर हैं। वह सलमान खान को मौका आने पर खत्म कर देगा। लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि, सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया। बिश्नोई समाज में काले हिरण को काफी पवित्र माना जाता है। सलमान खान को पूरे बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए और समाज के एक मंदिर में आकर क्षमा याचना करनी चाहिए। लेकिन सलमान खान ऐसा करने को तैयार नहीं। इसलिए वह सलमान खान को मारेगा। बतादें कि,  लॉरेंस बिश्नोई पहले भी ऑन कैमरा सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है। यहां तक की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान की रेकी भी की थी और एक पत्र लिखकर छोड़ा था। सलमान खान की सिक्‍योरिटी बढ़ा दी गई है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है लॉरेंस बिश्नोई

आपको यह भी ध्यान रहे कि, लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है. लॉरेंस बिश्नोई की प्लानिंग से ही उसके गैंग ने सिद्धू की हत्या की। 29 मई को सिद्धू को मानसा इलाके में मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने पूरी जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ का कहना है कि, सिद्धू मूसेवाला में घमंड बहुत आ गया था। उसने हमारा कुछ नुक्सान भी किया। इसलिए उसे मार दिया। गोल्डी बराड़ ने सलमान खान को भी मारने की बात कही है।