जेल से छूटने के बाद यह काम करना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई; गैंगस्टर की इच्छा जान, आप रह जाएंगे हैरान!
Lawrence Bishnoi Jail Interview
Lawrence Bishnoi Jail Interview: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से एबीपी न्यूज को जो इंटरव्यू दिया है। वो सुर्खियों में है। इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने अपने क्राइम करियर के साथ-साथ अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। लॉरेंस के इस इंटरव्यू से जुड़ी कुछ बातें हमने आपको पहले भी बताईं थीं और इसी कड़ी में अब कुछ और भी बातें हम आपके सामने रखने जा रहे हैं। यहां आप यह जानेंगे कि, अगर लॉरेंस बिश्नोई कभी जेल से छूटता है तो उसका आगे का मकसद क्या होगा? जेल से छूटने के बाद वह क्या करना चाहता है? हालांकि, जेल से छूटने के बाद जो काम करने की इच्छा लॉरेंस ने जताई है। उसे जान शायद आप हैरान हो सकते हैं।
तो जेल से छूटने के बाद क्या काम करेगा लॉरेंस बिश्नोई?
इस सवाल पर गैंगस्टर लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) का कहना है कि, उसकी यह कतई इच्छा नहीं है कि, वह अंडरवर्ल्ड डॉन बने। वह जिस स्थिति में है। उसी स्थिति में रहकर अपनी सजा काटना चाहता है। लॉरेंस ने कहा कि, सजा काटने के बाद अगर वह कभी जेल से छूटा तो गायों की सेवा करेगा। जेल से बाहर आने पर वह अपनी जमीन पर गौशाला बनवाएगा। लॉरेंस ने बताया कि, उसका छोटा भाई अपनी जमीन पर गौशाला बनवा रहा है। जब वह जेल से बाहर आएगा तो वह भी अपने हिस्से की जमीन पर गौशाला बनवाएगा।
ड्रग्स से दूरी, स्टूडेंट से मुझे से गैंगस्टर बना दिया
वहीं लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का गैंगस्टर बनने की कहानी पर कहना है कि, वह 2014 में पहली बार जेल गया था। इस बीच वह एक स्टूडेंट ही था। न कि गैंगस्टर। लेकिन बाद में उसे गैंगस्टर बना दिया गया। उसके नाम में गैंगस्टर लगने लगा। लॉरेंस बिश्नोई बताता है कि, गौंडर और बंबीहा गैंग वालों ने उसके करीबी भाइयों को मारा और इस बीच जब कानून कुछ नहीं कर पाया तो फिर मजबूरन उसे और उसके करीबियों को हथियार उठाने पड़े और फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग बन गया। लॉरेंस का कहना है कि, हमारे भाइयों को मारा है तो हम बदला तो लेंगे। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि वह और उसका गैंग ड्रग्स से दूरी रखता है। हम ड्रग्स का सपोर्ट नहीं करते।