Lawrence Bishnoi ABP News Interview: सलमान खान का अहंकार तोड़ेंगे, ठोस जवाब देंगे; लॉरेंस बिश्नोई का विस्फोटक इंटरव्यू

सलमान खान का अहंकार तोड़ेंगे, ठोस जवाब देंगे; गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल से विस्फोटक इंटरव्यू वायरल, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी कई खुलासे

Lawrence Bishnoi ABP News Interview

Lawrence Bishnoi ABP News Interview

Lawrence Bishnoi ABP News Interview: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक विस्फोटक इंटरव्यू सामने आया है और जमकर वायरल है। गैंगस्टर ने जेल से एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू में लॉरेंस ने जहां कई बड़े खुलासे किए हैं तो वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर धमका दिया है। गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा कि, हम सलमान खान का अहंकार कभी न कभी जरुर तोड़ेंगे और उन्हें ठोस जवाब देंगे। सलमान खान ने हमारे इलाके में हिरण का शिकार करने के बावजूद माफी नहीं मांगी। उन्होंने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। हमारे समाज में जीव हत्या और हरे-भरे पेड़ों को काटना वर्जित है।

लॉरेंस ने कहा सलमान खान को अपने कृत्य के लिए हमारे समाज के देवता के मंदिर आकर माफी मांगनी चाहिए थी। लेकिन सलमान ने ऐसा नहीं किया। वहीं लॉरेंस से जब कहा गया कि, सलमान ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है तो इसपर लॉरेंस ने कहा कि सलमान ने ऐसा कर बात और आगे बढ़ा दी। हमारी मांग मान लेते तो बात बढ़ती नहीं। लेकिन उन्हें ऐसा करना ही नहीं है। इसलिए सलमान को लेकर हम अपनी कार्रवाई करेंगे। लॉरेंस ने कहा कि सलमान को हम शोहरत पाने के लिए या पैसों के लिए नहीं मारना चाहते हैं। सलमान खान ने जो किया है हम उसके उन्हें मारेंगे। हमारा समाज सलमान खान के कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मेरी साजिश नहीं

वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अपनी साजिश से इंकार किया है। लॉरेंस ने कहा कि, सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर रची जा रही साजिश के बारे में उसे पता जरूर था। लेकिन उसने साजिश नहीं रची। यह काम कनाडा बैठे उसके गैंग के गोल्डी बराड़ और भांजे सचिन ने किया। जब सिद्धू की हत्या हो गई तब उसे जेल में फ़ोन आया कि सिद्धू को मार दिया है। वह उस वक्त सो रहा था। लॉरेंस के मुताबिक, उसके भाई गुरुलाल और विक्की मिद्दुखेरा को मरवाने में सिद्धू मूसेवाला का हाथ था। सिद्धू उसके एंटी गैंगों को सपोर्ट करता था। उन्हें मदद देता था। इसकी उनसे बातचीत होती थी और यह उन्हें अपने पोलिटिकल रुतबे के जरिए बचाता भी था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि, सिद्धू मूसेवाला अब हवा में उड़ने लगा था। वह समझने लगा था कि उसका कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

सिद्धू के पिता को धमकी नहीं दी, फैमिली से कोई दुश्मनी नहीं

इधर, लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू के पिता को धमकी देने वाली बात पर भी अपना जवाब दिया। लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि, उसके द्वारा  या उसके गैंग की तरफ से सिद्धू के पिता को कभी धमकी नहीं दी गई। हमारी दुश्मनी सिर्फ सिद्धू तक थी। सिद्धू की फैमिली से कोई दुश्मनी नहीं है। सिद्धू की फैमिली के लोग हमारे बड़े जैसे हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि, सिद्धू के पिता बेवजह के बयान दे रहे हैं। क्योंकि उन्हें इलेक्शन लड़ना है। लॉरेंस ने कहा कि, बेटा मर गया और वो रैली निकाल रहे हैं तो यह क्या है?

लॉरेंस बोला- सीबीआई जांच करा लो

अहम बात यह है कि, इस बीच लॉरेंस बिश्नोई ने खुद से सीबीआई जांच की भी मांग कर दी। लॉरेंस ने कहा कि, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने कई लोगों को बेवजह शामिल कर रखा है। अगर ये केस सीबीआई के पास चला जाए तो इसमें 10 लोग भी नहीं रह जाएंगे। 1800 पन्ने की चार्जशीट बना दी है। सीबीआई जांच हो तो अधिकतर लोग छूट जाएंगे।

सिंगरों से हमारा कोई लेना-देना नहीं

वहीं लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि, हमारे संबंध में पंजाबी सिंगरों को बेकार घसीटा जा रहा है। उनसे हमारा कोई संबंध नहीं है। फिर भी अगर सिंगरों पर कार्रवाई की जाती है। उन्हें जेल में डाला जाता है तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। लॉरेंस ने ये भी कहा की वह या उसका गैंग सिंगरों से पैसे नहीं लेता है। लेकिन हां अगर कोई सिंगर उसके एंटी गैंगों को सपोर्ट करेगा तो फिर हम चुप नहीं बैठेंगे। फिर हम इसपर अपना काम करेंगे।

गैंग से बहुत लोग जुड़े लेकिन सब अपराधी नहीं हैं

इस बीच गैंगस्टर ने अपने गैंग को लेकर भी अहम बात कही। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि, अक्सर यह लिख दिया जाता है कि, लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में 1000 शूटर हैं। ऐसा नहीं है। देश के हर कोने में हमारी पहचान है और हमसे बहुत लोग जुड़े हुए हैं। लेकिन सबने हथियार नहीं उठा रखे हैं। मगर अन्याय होगा तो वह हथियार जरुर उठा लेंगे। लॉरेंस ने कहा कि, उसके गैंग में कोई पैसों के लिए नहीं जुड़ा है। सबसे दिल की दोस्ती है।

29 मई को गैंग्सटर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

ध्यान रहे कि, 29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की पंजाब के मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी। कारों में सवार होकर आये बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था। बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किये थे। स्थिति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने सिद्धू को सीट से हिलने तक का मौका नहीं दिया। सिद्धू सीट पर बैठे के बैठे रह गए।

यह देखें- सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब Punjab के नामी सिंगर गैरी संधू क्यों मांग रहे हैं माफी? देखिये पूरा माजरा

 

 



Loading...