झांसी में कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां, युवक को चप्पलों से पीटा, फिर जंजीर से बांधकर सड़क पर घसीटा

झांसी में कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां, युवक को चप्पलों से पीटा, फिर जंजीर से बांधकर सड़क पर घसीटा

Punishment for Meeting the Lover-Girlfriend

Punishment for Meeting the Lover-Girlfriend

Punishment for Meeting the Lover-Girlfriend: झांसी जिले में एक डॉक्टर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर के घर के बाहर भीड़ जमा है. कुछ लोग डॉक्टर के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीट रहे हैं. इस दौरान लोग उस पर लात-घूंसों और चप्पलों की बौछार भी कर रहे हैं. बताया जा है कि डॉक्टर अपने घर पर एक लड़का और लड़की को मिलवा रहा था, जो कि आपस में एक-दूसरे से प्रेम करते थे. इसकी जानकारी होने पर लड़की के घरवाले डॉक्टर के घर पहुंच गए और लड़के के बजाय डॉक्टर को ही तालिबानी सजा दे दी.

मामला जिले के मऊरानीपुर का है. यहां एक डॉक्टर को रस्सी से बांधकर चप्पलों से पीट-पीटकर घसीटने का वीडियो वायरल हुआ है. मऊरानीपुर में एक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र आर्य झांसी रोड रतोसा तिगैला पर अपना क्लीनिक चलाता है. रविवार को वह मोहल्ला टीला शिवगंज स्थित अपने घर पर बैठा हुआ था. इसी दौरान कुछ लोग उसके घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट कर घसीटते हुए बाहर ले आए. यहां उस डॉक्टर को लोगों ने पहले तो रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा और फिर ठेले पर बैठाकर पूरे मोहल्ले में जुलूस निकाला.

अपने घर पर प्रेमी जोड़े को मिलवा रहा था डॉक्टर

मारपीट करते देखते हुए मोहल्ले वालों ने घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बना लिया. उसके बाद डॉक्टर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. डॉक्टर पर उक्त लोगों ने आरोप लगाया है कि वह अपने घर पर एक-दूसरे से प्रेम करने वाले लड़का-लड़की की मुलाकात करा रहा था. जानकारी होने पर लड़की के परिवारवालों ने गुस्से में आकर डॉक्टर को पकड़कर चप्पलों से पीट दिया. वहीं मामले की सूचना मिलने पर मऊरानीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.

मऊरानीपुर थानाध्यक्ष तुलसीराम पाण्डेय के अनुसार, एक डॉक्टकर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जानकारी होने पर जांच की गई और दो लोगों को नामजत तो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

यह पढ़ें:

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर, बदमाश पर दर्ज है कुल 17 मुकदमे

डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया सरोजनीनगर फुटबॉल लीग का भव्य आगाज़, आयोजित हुई 'ड्रा एवं फिक्सचर मीट

यूपी में चार जिला जज सहित 10 न्यायिक अधिकारियों का तबादला, पढ़िए किसे कहां भेजा गया