देर रात जगाधरी में दो व्यक्तियों ने एक घर में की लूटपाट

देर रात जगाधरी में दो व्यक्तियों ने एक घर में की लूटपाट

Two Persons Looted

Two Persons Looted

राकेश भारतीय/यमुनानगर: Two Persons Looted: देर रात जगाधरी  में एसडी पब्लिक स्कूल के पास एक घर में दो व्यक्ति लूटपाट(two person robbery) करने आये और घर में घुसकर, घर से लूटपाट करके ले गए । घर के मालिक ने बताया कि जैसे ही वह घर में आया तो दो व्यक्तियों ने उसको छुरी मारने की कोशिश की, जब उसने घर का माहौल देखा तो उसे लगा कि यह व्यक्ति घर से लूटपाट करके ले गए। पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।

बता दे देर रात दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाए मटका चौक, एसडी पब्लिक स्कूल के पास एक घर के आगे आकर रुके और उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया जिस पर एक महिला ने दरवाजा खोला तो उन्होंने कहा कि हम आपके पति कि फैक्ट्री से आये है जैसे ही महिला ने गेट खोला वह घर में घुस गए और महिला व बच्चों को छुरी व देसी कट्टे से डराकर बेड पर बैठा दिया और अलमारी से कैश व ज्वेलरी लूट ले गए, परिवार अभी डरा हुआ है कुछ भी बताने से मना कर दिया कि कितना नुकसान हुआ है।

वहीं पुलिस मौके पर पहुंचते ही जाँच  में जुट चुकी है, जांच अधिकारी का कहना है कि उन्होंने परिवार से बात की लेकिन अभी परिवार इस हालात में नहीं है कि वह बता सके कितना नुकसान हुआ। वहीं पर जांच अधिकारी का कहना है कि अभी तक उनको  कोई शिकायत नहीं दी गई, जैसे कोई शिकायत दी जाएगी कार्रवाई कर दी जाएगी।

जांच अधिकारी

यह पढ़ें:

आज पेश होने जा रहा है हरियाणा का बजट 2023, यहाँ देखें live

हरियाणा का बजट LIVE; CM खट्टर कर रहे पेश, देखें मनोहर पिटारे से क्या-क्या निकल रहा?

हरियाणा का बजट पेश, नहीं लगाया गया कोई नया कर, देखें किसकी कर दी बल्ले बल्ले